23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरपैंती बाजार वार्ड तीन के लोगोंं ने पानी नही मिलने पर किया प्रदर्शन

बाजार पंचायत स्थित वार्ड तीन में पिछले 25 दिनों से पंप खराब होने से सैकड़ों ग्रामीण पानी के संकट से त्रस्त हैं. मंगलवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया

बाजार पंचायत स्थित वार्ड तीन में पिछले 25 दिनों से पंप खराब होने से सैकड़ों ग्रामीण पानी के संकट से त्रस्त हैं. मंगलवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया. समाजसेवी मो साजिद उर्फ लाल व जदयू महिला अध्यक्ष सब्बी खातून के नेतृत्व में पीड़ित परिवार के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पीड़ितों ने बताया कि उनके वार्ड में करीब 600 मतदाताओं के साथ करीब 1000 के आसपास की आबादी रहती है, जिसका कुछ भाग ऊंचे पहाड़ी पर निवास करता है. यहां के लोगों को पेयजल के लिए दो सरकारी चापाकल के साथ एक पानी की टंकी सरकार की ओर से दी गयी है. एक चापाकल सालों से खराब पड़ा है. जलापूर्ति के लिए बना पानी टंकी का मोटर पिछले 25 दिनों से जला है, एक चापाकल से थोड़े-थोड़े मात्रा में पानी निकलता है, जिससे लोगों का काम किसी तरह से चलता है. पानी की टंकी से वार्ड के 80 घरों में कनेक्शन है, जो चेंबर खराब होने पर मुश्किल से 40 घरों में ही जा पाता है. इसके पूर्व भी कई बार मोटर जला है, जिसको लेकर मुखिया वार्ड से लेकर पंचायत समिति को ठीक कराने को कहा गया. नही कराने पर निजी खर्चे के ठीक करवाया गया. पंप संचालक गुफरान ने कहा कि वह 2017 से टंकी का देखभाल कर रहा है, लेकिन उसको नियमित मानदेय नहीं मिल रहा है. मुखिया गुलफशा प्रवीण ने कहा कि पहले जलापूर्ति की व्यवस्था पंचायत के माध्यम से होती थी, लेकिन अब इसके रखरखाव का जिम्मा पीएचइडी विभाग के पास है. वह लगातार विभाग को सूचित कर रहे हैं. हमेशा आजकल समय दिया जाता रहा, लेकिन अब तो कोई मोबाइल रिसीव भी नहीं करता है. उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से पीएचइडी विभाग की शिकायत करने व पंप की मरम्मत करवाने की मांग करने की जानकारी दी.

चेक के लिए अग्नि पीड़ित लगा रहे सीईओ ऑफिस का चक्कर

उसरैया गांव में आग लगने से करीब ढाई सौ घर जलकर राख हो गये थे. लोगों का काफी नुकसान हुआ था. सरकारी मुआवजा 12 हजार रुपये का चेक प्रत्येक परिवार को देना था. बहुत लोगों को चेक मिल गया, लेकिन करीब 25 लोगों को चेक नहीं मिल पाया. मुआवजा को लेकर लोग सीईओ ऑफिस का लगातार चक्कर लगा रहे हैं. रंगरा सीओ आशीष कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवारों को 24 घंटे में मुआवजा दिया जाता है. और लोगों को दिया भी गया, लेकिन कुछ लोग बच गये है. जिन लोगों को चेक नहीं मिला है उन लोगों को जल्द ही चेक दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें