कल प्रांतीय सम्मेलन में राजनीतिक हिस्सेदारी को लेकर हुंकार भरेंगे विश्वकर्मा समाज के लोग
अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की ओर से रविवार 30 जून को देवी बाबू धर्मशाला में प्रांतीय सम्मेलन होगा.
अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की ओर से रविवार 30 जून को देवी बाबू धर्मशाला में प्रांतीय सम्मेलन होगा. इसमें विश्वकर्मा समाज अंतर्गत स्वर्णकार, कुंभकार, बढ़ई, ठठेरा, लोहार, कसेरा समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे. सम्मेलन में राजनीतिक भागीदारी व हिस्सेदारी को लेकर हुंकार भरेंगे. प्रांतीय सम्मेलन में भागलपुर, नवगछिया, बांका, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार समेत कई जिले समाज के लोग शामिल होंगे. उक्त जानकारी शुक्रवार को सराय स्थित एक होटल के सभागार में समाज से जुड़े भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने दी.
सम्मेलन में सजेगी गीत-संगीत की महफिल
सम्मेलन में मनोरंजन की भी व्यवस्था है. इसके लिए सांस्कृतिक आयोजन होगा. युवा कलाकारों द्वारा गीत-संगीत की महफिल सजायी जायेगी. प्रीतम विश्वकर्मा ने बताया कि अलग-अलग जिले से आये समाज के वरिष्ठ लोगों को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया जायेगा. स्वर्णकार संघ के पूर्व सचिव विजय साह ने कहा कि विश्वकर्मा समाज की आबादी 8.5 प्रतिशत है. इसलिए आबादी के अनुसार सभी पार्टी के नेताओं को हमें अपनी हिस्सेदारी देनी होगी. पार्षद अमित टिंकल ने कहा कि समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद होंगे. कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि सम्मेलन के बाद एक फाउंडेशन बनाया जायेगा. मौके पर रुपेश साह, राजेश पंडित, संजीव पोद्दार, संजय पोद्दार, उमाशंकर शर्मा, संजय कुमार साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है