एसएसपी के जनता दरबार में गुरुवार को आवेदकों की भीड़ रही. इस दौरान लोगों तरह तरह के मामलों को लेकर एसएसपी से मिल कर उन्हें आवेदन सौंपा है. एक मामले में मधुसूदनपुर के बेलखोरिया निवासी कमरूल होदा ने आवेदन देकर उनके विरोधी द्वारा गलत केस में फंसाने और इंसाफ की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि उनके विरोधी द्वारा उनके विरुद्ध तब केस दर्ज कराया है जब केस का सूचक यानी उनका विपक्षी खुद फरार था. ऐसे में उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है कि पूर्व से ही एक कांड में फरार चल रहे अभियुक्त ने आखिर कैसे थाना पहुंच कर उनके विरुद्ध केस दर्ज कराया और पुलिस ने उसके विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. इस संंबंध में उन्होंने डीजीपी को भी डाक के माध्यम से पत्र भेजने की बात कही. आदमपुर स्थित आकाशवाणी चौक के समीप किराये पर रहने वाले सबौर के सरधो निवासी नरेंद्र प्रसाद साह ने सिटी एसपी को आवेदन दिया है कि उनके गांव में उनके विपक्षी उनकी हत्या कराना चाहते हैं. कुछ दिन पूर्व भी वह पुलिस के साथ मिल कर अपने खेत पर गये थे. पर उनके विपक्षियों ने पुलिस के सामने ही उनपर हमला कर दिया. और अब उक्त लोग लगातार उनकी हत्या करने की धमकी दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है