वंशावली प्रमाणपत्र नहीं बनाने से नाराज लोगों ने किया विरोध

वासुदेवपुर गांव के एक दर्जन लोगों ने वंशावली प्रमाणपत्र बनाने में पंचायत सचिव की मनमानी व बहानेबाजी को लेकर शाहकुंड प्रखंड मुख्यालय पर विरोध जताया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 1:43 AM

शाहकुंड. वासुदेवपुर गांव के एक दर्जन लोगों ने वंशावली प्रमाणपत्र बनाने में पंचायत सचिव की मनमानी व बहानेबाजी को लेकर शाहकुंड प्रखंड मुख्यालय पर विरोध जताया. नाराज लोगों ने बीडीओ से कार्यालय मे मुलाकात कर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की मांग की. ग्रामीण संगीता देवी, मीसा देवी, गीता देवी, रवि कुमार सहित अन्य ने आरोप लगाया कि 20 दिन पूर्व वंशावली प्रमाणपत्र बनाने के लिए पंचायत में आवेदन दिया है, लेकिन पंचायत सचिव प्रमाणपत्र बनाने में मनमानी कर रहे है. प्रमाणपत्र समय से नहीं मिलने से लोग परेशान हैं. नाराज लोगों ने बताया कि चार दिन पूर्व वंशावली प्रमाणपत्र के लिए बीडीओ को आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सरपंच सोनी आचार्या ने बताया कि दो दर्जन वंशावली के आवेदन लंबित है. उन्होंने मामले की जिला पंचायती राज पदाधिकारी से शिकायत की है. पंचायत सचिव गुड्डू कुमार ने बताया कि वंशावली के आवेदन की जांच जारी है. बीडीओ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पंचायत में आवेदन जमा करने पर प्रमाणपत्र प्राप्त होगा.

पत्रकार से दुर्व्यवहार मामले की सीएस ने की जांच

कहलगांव अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में समाचार संकलन करने गये प्रभात खबर के पत्रकार से अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ आनंद मोहन की ओर से की गयी दुर्व्यवहार मामले की जांच सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को अस्पताल पहुंच कर की. सिविल सर्जन के साथ डाॅ दीनानाथ व डाॅ अब्दुल रब्बानी मौजूद थे. पीड़ित पत्रकार को सिविल सर्जन ने मोबाइल से सूचना देकर अस्पताल बुलवाया और घटना के संबंध में जानकारी ली. पत्रकार के द्वारा अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की मांग की. जांच दल के समक्ष प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ आनंद मोहन उपस्थित नहीं हुए. शाम करीब साढ़े चार बजे तक अस्पताल में प्रभारी उपाधीक्षक के आने का इंतजार सिविल सर्जन व उनकी टीम ने की. सिविल सर्जन ने कहा कि जांच रिपोर्ट डीएम को समर्पित की जायेगी. सिविल सर्जन ने टीम के साथ फाइलों और अन्य रिकार्ड की जांच की. इमरजेंसी, वार्ड कक्ष, प्रसव कक्ष, ओपीडी व सभी विभागों की सघन जांच की. अस्पताल में कराये गये कार्यों को देखा.जांच के वक्त अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद थे. अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक के खिलाफ कई लोगों और संगठनों ने पूर्व में भी शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version