बरारी वाटर वर्क्स राेड और शीतला स्थान चाैक पर फिसल कर गिर रहे लोग, हो रहे चोटिल

बरारी वाटर वर्क्स राेड हो या फिर शीतला स्थान चौक, वहां के रहने वाले निहायत ही परेशान है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 1:36 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

बरारी वाटर वर्क्स राेड हो या फिर शीतला स्थान चौक, वहां के रहने वाले निहायत ही परेशान है. मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. लाेग फिसलकर गिर रहे हैं और चाेटिल हाेकर निगम काे काेस रहे हैं. बरारी वाटर वर्क्स रोड में तो नगर आयुक्त आवास जाने के लिए ताे बगल से एक दीवार ताेड़ी गई है, लेकिन आम लाेगाें की परेशानी दूर नहीं हाे रही है. शुक्रवार काे भी इस रास्ते से दफ्तर जानेवाले लाेग परेशान रहे. चिल्ड्रेन पार्क के ठीक बगल में भी पाइपलाइन का कार्य हुआ था. वहां पर एक चेंबर भी बनाया गया है, लेकिन बारिश के पानी से वहां की मिट्टी धंस गई है. इसके चलते वहां से गुजरनेवाले वाहन चालकाें व आम लाेगाें के चाेटिल हाेने का खतरा बना हुआ है. यही हाल मशाकचक राेड में भी चैंबर के पास का है, वहां सीमेंट की प्लेट ताे लगाई गई है लेकिन व्यवस्थित नहीं रहने से दिक्कत हाे रही है. कुछ ऐसी ही स्थिति शीतला स्थान चाैक पर ही है. यहां से दर्जनों इलाके लोग गुजरते हैं और अभी वहां बीच रोड पर के गड्ढे को मिट्टी से भरा है तो वह धंस गया है. इसमें गाड़ियां फंस रही है. फिसल कर बाइक वाले गिर रहे हैं. सीएमएस स्कूल के पास ताे अब भी कच्ची मिट्टी है और वहां एक पाइप लाकर रख दिया है, ताकि लाेग उधर से न जा सके. नगर निगम के पीआरओ विनय कुमार यादव से इस संबंध में जानकारी लेने के लिए फोन किया गया, तो रिसीव नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version