जाम से लोग परेशान, कुछ दूरी तय करने में लग रहा काफी समय
सुलतानगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग एनएच-80 पर जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सुलतानगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग एनएच-80 पर जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार की दोपहर लगभग दो घंटा से अधिक समय तक जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. स्थानीय लोगों की मदद से जाम को हटाया जा सका. निर्माण कंपनी की ओर से जाम लग रहे स्थल पर न तो किसी प्रकार का सूचनात्मक बोर्ड लगाया गया है और न ही किसी कर्मी की तैनाती की गयी है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि भागलपुर से सुलतानगंज जाने के लिए मुख्य सड़क है. दिन में वाहन की आवाजाही काफी होती है. वाहन चालक गिर कर चोटिल होते है. वहीं दूसरी ओर थाना से मुख्य चौक बाजार तक सड़क खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन मलबा का उठाव काफी धीमी गति से होने से रास्ता अवरूद्ध है. आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग हो रहा है, जिससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
सफाईकर्मी का हड़ताल समाप्त, काम पर लौटे
नगर परिषद के सफाईकर्मी का हड़ताल छठे दिन गुरुवार को समाप्त हो गया. नगर उपसभापति नीलम देवी की पहल पर ईओ से आश्वासन मिलने के बाद सफाईकर्मी काम पर लौटे. गुरुवार से शहर में सफाई कार्य व कचरा का उठाव शुरू हो गया. नप के उपमुख्य पार्षद ने बताया कि हटाये गये सफाई कर्मी को रखे जाने सहित मानदेय समय पर मिलने व ईपीएफ मिलने का आश्वासन दिया गया. सफाईकर्मी ने कहा कि उपसभापति के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी से बातचीत होने पर हमारी मांग को मान लिया गया है. सभी सफाईकर्मी हड़ताल समाप्त कर काम पर लौट गये हैं. नप के प्रधान सहायक राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि सम्मान जनक समझौता होने के बाद हड़ताल से सफाई कर्मी वापस हो गये है. सफाई कार्य चालू हो गया है. मौके पर लोजपा आर के युवा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है