18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: अंगिका की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक करेंगे जन आंदोलन

तीनों मंच के साहित्यिक प्रतिनिधियों ने बैठक कर जताया विरोध

तीनों मंच के साहित्यिक प्रतिनिधियों ने बैठक कर जताया विरोध

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच, अजगैवीनाथ साहित्य मंच एवं साहित्य परिषद सुलतानगंज के संयुक्त तत्वावधान में अंगिका भाषा एवं अंग महाजनपद को मैथिली क्षेत्र की मैथिली भाषा के रूप में एनसीईआरटी पुस्तक में शामिल किये जाने के विरोध में गुरुवार को एक बैठक की गयी. अध्यक्षता वरिष्ठ अंगिका कवि व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव नारायण सत्यम व संचालन सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने की. बैठक में तीनों मंच के साहित्यिक प्रतिनिधि उपस्थित हुए. अंगिका कला मंच के उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव नारायण सत्यम ने कहा कि केंद्रीय सिलेबस में अंगिका को मैथिली भाषा के रूप में वर्णन करना सीधे अंग महाजनपद के इतिहास को चुनौती देना है. यह मैथिली जन्य भाषाई प्रतिनिधियों का पूर्वनियोजित षड़यंत्र है. जो वह अपने वजूद की रक्षा में और आठवीं अनुसूची में स्थायित्व के लिए छद्म प्रयत्न है. जिसे हम बेनकाब करेंगे.

अंगिका भाषा और उसके क्षेत्र का मैथिलीकरण एक अपराध है

महासचिव सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने कहा अंगिका भाषा और उसके क्षेत्र का मैथिलीकरण एक ऐसा अपराध है जिसे अंगमहाजनपद की जनता बड़े ही गंभीरतापूर्वक ले रही है. इसका परिणाम जल्द ही एक आंदोलन के रूप में दिखेगा. वहीं साहित्य परिषद के अध्यक्ष सुरेश सूर्य ने कहा अंगमहाजनपद की भाषा अंगिका समुंदर है. हम सड़क से संसद तक जन आंदोलन से अंगिका की रक्षा करेंगे. मौके पर साहित्यकार भवानंद सिंह, कवियित्री उषा किरण साहा, अंजनी शर्मा, अजगैवीनाथ साहित्य मंच सुलतानगंज के अध्यक्ष भवानंद सिंह, संयोजक मनीष कुमार गूंज, प्राण मोहन प्रीतम, उषा किरण साहा, कुणाल कुनीज कनौजिया, रौशन भारती, शंभु कुमार, अमरेंद्र कुमार, रामस्वरूप मस्ताना, साहित्य परिषद के सचिव डॉ राजेंद्र मोदी, मनीष कुमार चौरसिया, देवेश पोद्दार, इन्द्रदेव, शंभु कुमार आदि साहित्यकार शामिल हुए. अंत में साहित्यकार व गजलकार दिलीप कुमार सिंह दीपक को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें