Bhagalpur News : गणित के साथ लोगों के जीवन का घनिष्ठ संबंध

बीएन कॉलेज में चल रहे सेमिनार सीरीज के तहत शुक्रवार को आइक्यूएसी सेल के तत्वाधान में गणित विभाग में संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 2:03 AM

बीएन कॉलेज में चल रहे सेमिनार सीरीज के तहत शुक्रवार को आइक्यूएसी सेल के तत्वाधान में गणित विभाग में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विषय दैनिक जीवन में सामान्य गणित का कार्यान्वयन था. मुख्यवक्ता टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू डॉ विजेंद्र व मारवाड़ी कॉलेज की गणित विभाग की शिक्षिका डॉ कमल पाड़ी थीं. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि वर्तमान परिवेश में गणित के साथ लोगों के जीवन का घनिष्ठ संबंध है. कमला पाड़ी ने गणित की महत्ता पर प्रकाश डाला. इस मौके पर डॉ आनंद कुमार, डॉ फिरोज आलम, डॉ संजय कुमार, डॉ अंबिका कुमार, डॉ अमित किशोर सिंह, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ मुशर्रफ हुसैन, डॉ सरफराज आलम, डॉ राजेश कुमार, डॉ पिंकू कुमार, डॉ इरशाद अली, डॉ किरण कुमारी, डॉ सुजाता कुमारी, डॉ श्वेता रानी, डॉ प्रियतम, डॉ कुंदन दुबे, डॉ कुमारी जूली आदि मौजूद थीं.

महादेव सिंह कॉलेज में इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

महादेव सिंह कॉलेज में बीबीए, बीसीए विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीएमबीयू के कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ संजय कुमार झा थे. उन्होंने कहा कि आज स्टूडेंट्स को रोजगारोन्मुखी शिक्षा की जरूरत है. इस मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह, बर्सर डॉ विभु कुमार राय, बीबीए के समन्वयक डॉ सुरेंद्र कुमार डोकानिया, बीसीए के समन्वयक डॉ चंद्र प्रकाश आजाद, अजीत कुमार शर्मा, सुभाष चंद्र राय, कुमारी आशा, डॉ एसएम अकील अहमद, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version