घर-घर गैस आपूर्ति की पाइप लाइन बिछाने के लिए सर्वे रिपोर्ट जमा

मुंगेर से भागलपुर तक 65 किलोमीटर दूरी में पाइप लाइन बिछाने की अनुमति नहीं मिली

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 9:34 PM

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड आइओसीएल ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को घर-घर गैस आपूर्ति की मुख्य पाइप लाइन बिछाने की सर्वे रिपोर्ट भेज दी. मुंगेर से भागलपुर तक मेन गैस पाइप लाइन को निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के किनारे होकर बिछाया जायेगा. इसके लिए एनएचएआइ ने अबतक अनुमति नहीं दी है. दरअसल एनएचएआइ की ओर से फोरलेन सड़क का काम तेज गति से मुंगेर से भागलपुर तक हो रहा है. सड़क निर्माण का काम करीब-करीब पूरा होने तक ही पाइप लाइन बिछाने की अनुमति देने की मंशा में है. आइओसीएल के ज्योग्राफिकल एरिया इंचार्ज विकास कुमार तोला ने बताया कि हाथीदा से मुंगेर तक सीएनजी पाइप लाइन को बिछाने व घर-घर गैस आपूर्ति का काम पूरा हो गया है. अब एनएचएआइ के परमिशन का इंतजार है. एनएचएआइ न पाइप लाइन बिछाने के एलाइनमेंट के लिए दोबारा सर्वे करने को कहा था. यह सर्वे पूरा कर रिपोर्ट सौंप दी गयी है. ओएनजीसी की ओर से मोकामा के हाथीदा से भागलपुर के बीच सीएनजी पाइप लाइन बिछा रही है. मुंगेर तक काम पूरा हो चुका है. लेकिन मुंगेर से भागलपुर के बीच पाइप लाइन बिछाने के लिए एनएचएआइ को अनुमति देनी है. 65 किलोमीटर दूरी में दो एजेंसी को आधा-आधा काम दिया जायेगा, जिससे काम तेजी से हो. यह काम शुरू होने के बाद शहरी क्षेत्र में पाइप बिछाने के लिए दूसरा टेंडर जारी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version