श्रावणी मेला का तैयारी जोरशोर से शुरू हो गयी है. सभी संबंधित विभाग के अभियंता, सहायक अभियंता के साथ जेई ने कार्य स्थल का निरीक्षण कर तैयारी शुरू करने का निर्देश दिये हैं. किन-किन स्थानों पर बोरिंग, शौचालय निर्माण के साथ पानी का टैंकर लगाया जायेगा, उस स्थान को चिह्नित कर सूची तैयार की जा रही है. सूची सभी वरीय अधिकारियों को भेजी जायेगी. नगर परिषद को भी इसकी जानकारी दी जायेगी. नप कार्यालय ने भी कांवरिया की सुविधा के लिए तैयारी की जा रही है. नप और जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सभी काम किया जायेगा. मेला क्षेत्र में सबसे अधिक पीएचइडी विभाग की भूमिका होती है. चलंत टैंकर के लिए 10 स्थानों को चिह्नित किया गया है. पीएचइडी एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि चलंत पानी टैंकर की जरूरत पड़ने संख्या बढ़ायी जा सकती है. मोबाइल टैंकर के लिए छह स्थान निर्धारित किया गया है. घाट पर बोरिंग कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. टैंकर में पानी भरने के लिए दूसरे जगह नहीं जाना पड़ेगा.
मशीन से होगी तीन शिफ्ट में शौचालय की सफाई
विभाग के अधिकारी ने बताया कि मेला क्षेत्र में स्थायी शौचालय की सफाई पहले सफाईकर्मियों से करायी जाती थी. इस बार मेला क्षेत्र के शौचालय की सफाई के लिए हाईटेक मशीन मंगायी जा रही है, जो 24 घंटा मेला क्षेत्र में कार्यरत रहेगी. मशीन से तीन शिफ्ट में शौचालय की सफाई करायी जायेगी.भाड़ा पर दुकान लगाने के लिए खोजने लगे जगह
श्रावणी मेला में कटिहार, मुंगेर, लखीसराय, पटना, देवघर, जमुई सहित बिहार के अन्य जिलों से दुकानदार दुकान लगाने आते हैं. बाहर के दुकानदार भाड़ा पर मकान लेकर दुकानदारी करते हैं. इस बार मकान मालिक भाड़ा में 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि कर दिये हैं.अस्थायी दुकानदारों को भी करना होगा रजिस्ट्रेशन
नप के सामान्य बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक मेला क्षेत्र में स्थाई, अस्थायी दुकानदारी करने वालों को नप कार्यालय से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. नप परिषद की ओर से जल्द ही पंडा रजिस्ट्रेशन व दुकानों का रजिस्ट्रेशन के लिए निविदा निकाली जायेगी.सुलतानगंज में जिला प्रशासन व राज्य स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों का जल्द होगी बैठक
मेला पूर्व डीएम ने सुलतानगंज शहर का निरीक्षण कर सभी जानकारी प्राप्त की थी. सभी विभाग के अधिकारियों को तैयारी युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दिया था. डीएम जल्द ही एक बैठक सुलतानगंज नप कार्यालय में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे. आयुक्त का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित होगा. राज्य स्तरी बैठक भी सुलतानगंज में होने का तैयारी की जा रही है. राज्य स्तर की बैठक में देवघर, दुमका,भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई के जिला प्रशासन के अधिकारियों शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है