Loading election data...

Bhagalpur News : प्रश्न पत्र उठाव कार्य के लिए सीएमएस सकूल में कर्मी प्रतिनियुक्त

जिले के स्कूलों में होने वाली 9वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र उठाव के लिए सीएमएस स्कूल में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 10:48 PM

जिले के स्कूलों में होने वाली 9वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र उठाव के लिए सीएमएस स्कूल में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके लिए 18 मई से 26 मई तक पांच कर्मियों की सीएमएस स्कूल में प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी संबंधित एचएम को समय से प्रश्न पत्र उठाव कर लेने का निर्देश दिया गया है.

हाउसकिपिंग कार्य के लिए एजेंसियों को प्रखंड आवंटित

विभिन्न स्कूलों में हाउस किपिंग के लिए जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा हायर एजेंसियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विभिन्न प्रखंडों का आवंटन कर दिया है. हेमरटाइम प्राइवेट लि. को कहलगांव, पीरपैंती, सन्हौला, परजंत फैसिलिटी को नारायणपुर, नवगछिया, रंगरा चौक और खरीक, अर्णव सर्विसेस को सुलतानगंज, नाथनगर, विजय प्राइवेट लि को सबौर, गोराडीह, नगर निगम, डिस्टीनी इट सर्विस को जगदीशपुर शाहकुंड, उज्ज्वल प्रालि को बिहपुर, गोपालपुर और इस्माइलपुर प्रखंड आवंटित किया गया है.

स्मार्ट क्लास के संचालन की रिपोर्ट देने का निर्देश

जिले के 37 स्कूलों के स्मार्ट क्लास में हार्डवेयर की खरीदारी करने के लिए 90-90 हजार रुपये का आवंटन किया गया. उक्त योजना वित्तीय वर्ष 2020-2021 की है. सभी स्कूलों से स्मार्ट क्लास संचालन की रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा मांग की गयी है. जानकारी मिली है कि कुछ स्कूलों में संसाधनों की उपलब्धता के बाद भी स्मार्ट क्लास का संचालन नहीं किया जाता है. इसको लेकर सभी 37 स्कूलों से हार्डवेयर सामग्री और क्लास संचालन के समय की नोट कैम से ली गयी तस्वीर और रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया गया है. दो दिनों के अंदर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा संबंधित स्कूल के एचएम पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version