सड़क हादसे में अधिवक्ता के बाद बांका कोर्ट के पेशकार की मौत
सड़क हादसे में अधिवक्ता के बाद बांका कोर्ट के पेशकार की मौत
बांका जिला के लक्ष्मीपुर और देवधा के बीच सिमरा टीकर गांव के पास सोमवार को हुए सड़क हादसे में अधिवक्ता के बाद इलाज के दौरान बांका कोर्ट के पेशकार की भी मौत हो गयी. सोमवार देर रात हुई मौत के बाद मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन द्वारा बरारी पुलिस को इस संबंध में पीआइ सौंपा गया. बरारी पुलिस ने मृत पेशकार बांका जिला के अलीगंज भीमनगर निवासी तुलसी दास की पत्नी रूबी रानी का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सोमवार को हुए सड़क हादसे में मौके पर पेशकार के साथ बाइक पर सवार फुल्लीडूमर निवासी अधिवक्ता आशुतोष कुमार चौधरी की मौत हो गयी थी. उनका पोस्टमार्टम बांका में ही कराया गया. मृतक की पत्नी ने पुलिस को दिये गये फर्द बयान में उल्लेख किया है कि सोमवार शाम करीब छह बजे उनके पति अपने बाइक से अधिवक्ता आशुतोष कुमार चौधरी को लेकर सब्जी खरीदने के लिए निकले थे. इसी क्रम में लक्ष्मीपुर और देवधा के बीच पीछे से आ रहे ट्रिपल लोड बाइकसवार युवकों ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके पति की बाइक में धक्का मार दिया. घायलों को इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया. आशुतोष कुमार चौधरी को वहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि उनके पति को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार देर रात करीब 12 बजे उनकी मौत हो गयी. बरारी पुलिस के पदाधिकारी ने बताया कि दर्ज फर्द बयान को केस दर्ज करने के लिए बांका सदर थाना भेजा जायेगा. सड़क हादसे में महिला की हुई थी मौत, कराया गया पोस्टमार्टम गोराडीह थाना क्षेत्र के पहड़िया स्थान के पास सोमवार की रात सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद मंगलवार को गोराडीह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. मृतक महिला हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी के रहने वाले कृष्ण कुमार की पत्नी निशा कुमारी (30) थी. घटना में घायल पति का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा था पर पत्नी की मौत की खबर सुनकर उसने अस्पताल से डिस्चार्ज स्लिप बनवा लिया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतका निशा कुमारी सोमवार की देर रात ससुराल शाहजंगी से अपने पति के साथ गोराडीह के सरैया गांव स्थित अपने मायके जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ था. जख्मी कृष्ण ने बताया कि वह अपनी बाइक से धीरे-धीरे पत्नी को लेकर अपने ससुराल जा रहा था. तभी सामने से एक हाइवा की लाइट सीधे उसकी आंखों में पड़ी. जिसके बाद उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और वे दोनों हाइवा से टकरा कर गिर गये. जिसके बाद मौके पर ही निशा की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है