16 प्रखंडों के 1600 एकड़ में रबी फसलों पर ड्रोन से होगा कीटनाशक व तरल उर्वरक का छिड़काव
जिले में खेती को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ने की पहल शुरू हो गयी है. पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक ने जिले के सभी 16 प्रखंड कृषि पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि चतुर्थ कृषि रोडमैप में वित्तीय वर्ष 2024-25 में मानव रहित ड्रोन से कीटनाशक व तरल उर्वरक का छिड़काव कराना है.
जिले में खेती को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ने की पहल शुरू हो गयी है. पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक ने जिले के सभी 16 प्रखंड कृषि पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि चतुर्थ कृषि रोडमैप में वित्तीय वर्ष 2024-25 में मानव रहित ड्रोन से कीटनाशक व तरल उर्वरक का छिड़काव कराना है.
भागलपुर को मिला है 2.50 लाख, एक एकड़ के लिए किसानों को मिलेगा 50 फीसदी अनुदान
सहायक निदेशक सुजीत कुमार पाल ने बताया कि कृषि विभाग के संयुक्त सचिव का स्वीकृति आदेश मिला है. प्रदेश में सभी जिलों के लिए चार एजेंसी को जिम्मेदारी मिली है. खरीफ मौसम में एक भी किसानों का आवेदन नहीं मिला. इस बार भी 2.50 लाख की राशि मिली है. इस विधि से एक एकड़ में कीटनाशक या उर्वरक का छिड़काव कराने का अनुमानित लागत 480 रुपये है, जबकि किसान को 50 फीसदी अनुदान के तहत 240 रुपये मिलेगा. एक किसान को 10 एकड़ तक का लाभ मिल सकता है. लगभग 2400 रुपये तक अधिकतम अनुदान मिलेगा. कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन वैसे ही किसान कर सकेंगे, जो कि कृषि विभाग से पंजीकृत होंगे.प्रखंड कृषि पदाधिकारी को मिला जरूरी निर्देश
सहायक निदेशक सुजीत कुमार पाल ने प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कम समय में ज्यादा क्षेत्र में कीट/व्याधि, खरपतवार नियंत्रण का कार्य करें. तरल उर्वरक जैसे एनपीके कनर्सोटिया, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सूक्ष्म पोषक तत्व, अन्य उर्वरकों का ड्रोन से छिड़काव कर कम पूंजी एवं समय में फसलों की उत्पादकता बढ़ायी जा सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है