एसएसपी के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, किसी ने झूठे केस में फंसाने तो किसी ने केस दर्ज नहीं होने की शिकायत की

एसएसपी के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, किसी ने झूठे केस में फंसाने तो किसी ने केस दर्ज नहीं होने की शिकायत की

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:32 AM

एसएसपी के जनता दरबार में बुधवार को कई लोग गुहार लेकर पहुंचे. मायागंज निवासी अशोक यादव ने उनके बेटे पिकेश कुमार यादव को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी. उन्होंने उक्त संबंध में कई साक्ष्य भी मौजूद रहने का दावा किया है. इधर, बड़ी खंजरपुर के महाराज घाट रोड निवासी गंगाधर मंडल खुद के साथ 27 जुलाई 2023 को हुए सड़क हादसे की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे. जहां उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को एक अज्ञात कार के चालक ने उन्हें और चार अन्य लोगों को धक्का मारा था. मामले में उन्होंने थाना में आवेदन भी दिया था, लेकिन आवेदन के आधार पर क्या कार्रवाई की गयी, इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी जा रही है. उन्होंने एसएसपी से गुहार लगाया है कि उनके आवेदन पर की गयी कार्रवाई की जानकारी उपलब्ध करायी जाये, ताकि वह न्यायालय में अपना पक्ष रख सके. अधिवक्ताओं ने लगाया काला बिल्ला

भागलपुर. जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने छपरा में वकील पिता-बेटे की हत्या को लेकर काला बिल्ला लगाकर बुधवार को विरोध-प्रदर्शन किया. बता दें कि बिहार स्टेट काउंसिल के आह्वान पर सभी अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कार्य में हिस्सा लिया. अधिवक्ताओं ने छपरा कांड में जल्द से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग भी की है.

साइबर मामले में जांच के लिए भागलपुर पहुंची यूपी पुलिस, दो को उठाया

भागलपुर. उत्तर प्रदेश में दर्ज एक मामले की जांच के लिए बुधवार देर शाम यूपी पुलिस भागलपुर पहुंची. यूपी पुलिस ने पहले वरीय अधिकारियों से संपर्क किया. इसके बाद सहयोग के लिए वे लोग तातारपुर थाना पहुंचे. यूपी पुलिस को जिन दो लोगों की तलाश थी, उनकी जानकारी तातारपुर पुलिस से साझा कर लहेरीटोला स्थित उक्त दो लोगों को पकड़ लिया. इसके कुछ देर बाद ही देर रात तातारपुर पुलिस दोबारा उक्त घर पहुंची, जहां से एक अन्य व्यक्ति को भी पकड़ कर थाना लाया गया. इसके बाद देर रात तक तातारपुर थाना में ही रखकर पूछताछ और सत्यापन की कार्रवाई चलती रही. मिली जानकारी के अनुसार मामले में यूपी पुलिस को साइबर फ्रॉड की मास्टरमाइंड एक महिला की तलाश है.

इशाकचक में लड़का-लड़की के मामले में पांच संदिग्धों को पकड़ा

भागलपुर. इशाकचक थाना में बुधवार रात पहुंचे एक लड़का-लड़की से जुड़े मामले में पुलिस ने भीखनपुर स्थित विषहरी स्थान के पास से पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार देर रात संदिग्धों को थाना में रखकर पूछताछ की जाती रही. थानाध्यक्ष ने बताया कि दिये गये आवेदन के आधार पर जांच को लेकर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

बाइक से धक्का मार गिराया, महिला ने लगाया लज्जा भंग करने का आरोप

भागलपुर. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक के पास 11 जून को हुई घटना को लेकर दो पक्षों की ओर से काउंटर केस दर्ज कराया गया है. पहले मामले में युवक ने कार से धक्का मार कर घायल करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. इसके बाद दूसरे पक्ष की ओर से एक महिला ने उक्त युवक के विरुद्ध काउंटर केस दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि नावेद रफीक उर्फ कैफी खान ने 11 जून को पहले उन्हें बाइक से धक्का मार कर गिरा दिया. इसके बाद गला दबा कर जान से मारने की कोशिश की और फिर दुपट्टा खींचकर कुर्ती फाड़ कर लज्जा भंग कर दिया. मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जायेगा.

बेटे के दुष्कर्म मामले में फंसने का भय दिखा 1.95 लाख की साइबर ठगी

भागलपुर. इशाकचक थाना क्षेत्र के 12 नंबर गुमटी के रहने वाले दीपक कुमार दूबे से साइबर अपराधियों ने 1.95 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली. इस बाबत उन्होंने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया कि छह जून को उनके मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को कोतवाली पुलिस का आदमी बताया और कहा कि उनका बेटा चार लड़कों के साथ रेप केस में फंस गया और पिटाई लगने की वजह से उसकी हालत नाजुक है. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने केस को मैनेज करने के लिए पैसों की मांग शुरू की. फिर उन्होंने एक बैंक खाते से 1.20 लाख रुपये और दूसरे बैंक खाते से 75 हजार रुपये उक्त लोगों कहे नंबरों पर भेज दिया. इसके बाद जब उन्होंने अपने बेटे से बात की, तो जानकारी मिली कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है. इस बात की जानकारी उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम टॉल फ्री नंबर 1930 पर दी. इसके बाद मामले में केस दर्ज कराने साइबर थाना पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version