अंतर महाविद्यालय खो-खो में पीजी एथलेटिक यूनियन विजेता

अंतर महाविद्यालय खो-खो(पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को एसएसवी महाविद्यालय कहलगांव की मेजबानी में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 11:24 PM

टीएमबीयू के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय खो-खो(पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को एसएसवी महाविद्यालय कहलगांव की मेजबानी में हुई. प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय क्रीड़ा सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने प्रभारी प्राचार्य डॉ मिहिर मोहन मिश्र सुमन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता का पहला मैच पीजी एथलेटिक यूनियन व मारवाड़ी कॉलेज तथा दूसरा मैच एसएसवी कॉलेज और सबौर कॉलेज के बीच हुआ. प्रतियोगिता में पीजी एथलेटिक्स यूनियन ने फाइनल मैच में एसएसवी कॉलेज को 16-14 अंक से हरा कर विजय प्राप्त किया और ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. पीजी एथलेटिक्स यूनियन में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी खेल रहे थे. बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड पीजी एथलेटिक्स यूनियन के सूरज कुमार व बेस्ट चेसर का अवार्ड गोविंद कुमार को दिया गया. प्रतियोगिता में मानस कुमार यादव, चंद्र प्रकाश, सन्नी कुमार, सिकंदर कुमार व निखिल कुमार रेफरी की भूमिका में थे. आब्जर्वर डॉ अरविंद कुमार च डॉ मानस कुमार मौजूद थे. सेलेक्टर के रूप में डॉ अमलेंदु कुमार अंजन उपस्थित थे. प्रतियोगिता के आयोजन सचिव शत्रुघ्न कुमार थे.खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए महाविद्यालय के शिक्षक डॉ कीर्ति वर्धन गौतम, अनादी प्रसाद सिंह, नमन कुमार, लाल विनीत सिंह, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, डॉ अक्षय कुमार राउत, डॉ आज कुमार, डॉ रामजी पासवान मौजूद थे. महाविद्यालय के पीटीआई संजय यादव व प्रधान सहायक रमेश कुमार ठाकुर आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. विजेता टीम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देकर ट्रॉफी प्रदान किया व प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ. विवि के क्रीड़ा सचिव डॉ संजय जायसवाल ने कुलपति महोदय का संदेश देते हुए मंच से घोषणा करते हुए कहा कि भविष्य में विवि में खेल के लिए किसी सुविधा की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. महाविद्यालय के सभा कक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के तत्वावधान में भारतीय संविधान दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. प्रभारी प्राचार्य ने भारतीय संविधान और निर्माण की प्रक्रिया की चर्चा की. कार्यक्रम को एनएनएस इकाई एक व दो के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अजय कुमार व उमा शंकर पासवान ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version