TMBU News: पीजी सेमेस्टर तीन की 24 से व सेमेस्टर वन की 25 से होगी परीक्षा

विवि ने पीजी परीक्षा को लेकर शनिवार को शेड्यूल किया जारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 1:34 AM

– विवि ने पीजी परीक्षा को लेकर शनिवार को शेड्यूल किया जारी

टीएमबीयू ने पीजी सत्र 2022-24 सेमेस्टर तीन की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा 24 मई से शुरू होगी. वहीं, पीजी सत्र 2023-25 सेमेस्टर वन की परीक्षा 25 मई से आरंभ होगी. इसे लेकर शनिवार को विवि से अधिसूचना जारी की गयी है. साथ ही सभी पीजी विभागों को भी पत्र भेजा गया है. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि पीजी सेमेस्टर वन का परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के छह से 10 मई तक भरायेगा, जबकि विलंब शुल्क के साथ 11 से 13 मई तक जमा लिया जायेगा.

पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा का रुटीन

तिथि पेपर संख्या

25 मई सीसी-1

28 मई सीसी-2

31 मई सीसी-3

तीन जून सीसी-4

सात जून एइसीसी-1

————————————————————–

पीजी सेमेस्टर तीन का परीक्षा कार्यक्रम –

तिथि पेपर संख्या

24 मई सीसी-10

27 मई सीसी-11

30 मई सीसी- 12

एक जून सीसी-13

चार जून सीसी- 14

छह जून एइसीसी-2

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version