छात्रों को 24 घंटे में देने होंगे पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा

टीएमबीयू ने एक दिन पहले पीजी परीक्षा को लेकर तिथि जारी कर दी है. पीजी सत्र 2022-24 सेमेस्टर तीन की परीक्षा 24 से व सत्र 2023-25 सेमेस्टर वन की परीक्षा 25 मई से शुरू होगी. दूसरी तरफ छात्रों की परेशानी बढ़ा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 9:12 PM

टीएमबीयू ने एक दिन पहले पीजी परीक्षा को लेकर तिथि जारी कर दी है. पीजी सत्र 2022-24 सेमेस्टर तीन की परीक्षा 24 से व सत्र 2023-25 सेमेस्टर वन की परीक्षा 25 मई से शुरू होगी. दूसरी तरफ छात्रों की परेशानी बढ़ा दी है. सोमवार को पीजी सेमेस्टर तीन के छात्रों ने डीएसडब्ल्यू से मिलकर दोनों परीक्षा के बीच अंतराल बढ़ाने की मांग की है. छात्र रोशन कुमार, अभिराज कुमार, देवराज आनंद, गौतम कुमार सहित अन्य छात्रों ने डीएसडब्ल्यू को आवेदन देकर कहा कि उनलोगों का नियमित सेमेस्टर तीन की परीक्षा 24 मई से शुरू होगी. जबकि वे लोग पीजी सेमेस्टर वन में प्रमोटेड हुए है. उसकी परीक्षा 25 मई से आरंभ होगी. ऐसे में दोनों परीक्षा के बीच अंतराल नहीं दिये जाने से उनलोगों की तैयारी नहीं हो पायेगी. छात्रों ने डीएसडब्ल्यू से कहा कि दोनों परीक्षा के बीच 24 घंटे से भी कम समय मिल रहा है. जबकि दोनों परीक्षा के बीच कम से कम तीन से चार दिन का अंतराल दिया जाये. वहीं, डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने मामले को लेकर परीक्षा विभाग के कर्मचारी को बुलाया. दोनों परीक्षा के बीच अंतराल बढ़ाने के लिए कहा. हालांकि परीक्षा नियंत्रक मीटिंग को लेकर पटना गये है. ऐसे में उनके आने के बाद ही मामले में विचार किया जा सकता है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version