बिजली और पानी के लिए परेशान रहे पीजी के स्टूडेंट्स

टीएमबीयू व संबंधित इकाई, पीजी विभागों व हॉस्टल का बिजली कनेक्शन पिछले एक सप्ताह से कटा है. इसके कारण गुरुवार को पीजी विभागों में क्लास करने आये छात्र-छात्राओं को परेशानी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2024 6:42 PM

भागलपुर. टीएमबीयू व संबंधित इकाई, पीजी विभागों व हॉस्टल का बिजली कनेक्शन पिछले एक सप्ताह से कटा है. इसके कारण गुरुवार को पीजी विभागों में क्लास करने आये छात्र-छात्राओं को परेशानी हुई. बिजली के नहीं रहने से क्लास में पंखे नहीं चले. वहीं, मोटर के नहीं चलने से पानी की भी समस्या हुई. दूसरी ओर पीजी हॉस्टल में भी होली की छुट्टी के बाद लगभग स्टूडेंट्स लौट आये हैं. बिजली नहीं रहने से उनलोगों को असुविधा हुई. पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के हेड प्रो एसडी झा ने कहा कि छात्रों को पेयजल की असुविधा नहीं हो. इसलिए बाजार से जार खरीद कर पानी की व्यवस्था की गयी. उधर, विवि के प्रभारी कुलपति प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि कुछ पीजी विभाग के छात्रों ने बिजली व पानी की सुविधा नहीं होने पर मोबाइल से शिकायत की है. साइंस विभाग में बिजली के नहीं रहने पर प्रैक्टिकल सही ढंग से नहीं हो पाया है. इससे जुड़ी सभी जानकारी वीसी को दे दी गयी है. कुलपति के मुख्यालय आने पर इस दिशा में गंभीरता से काम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में विवि कड़ा एक्शन भी लेगा. बता दें कि बिजली कंपनी का टीएमबीयू पर 12 करोड़ रुपये से अधिक बिल बकाया है.

Next Article

Exit mobile version