पीजीडीजेएमसी व एमएससी बायोटेक की परीक्षा इसी माह से

टीएमबीयू में पीजीडीजेएमसी सत्र 2023-24 की परीक्षा 20 नवंबर से शुरू होगी. परीक्षा फॉर्म 26 से 30 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के भरायेगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ 11 से 13 नवंबर तक जमा लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 9:17 PM

टीएमबीयू में पीजीडीजेएमसी सत्र 2023-24 की परीक्षा 20 नवंबर से शुरू होगी. परीक्षा फॉर्म 26 से 30 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के भरायेगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ 11 से 13 नवंबर तक जमा लिया जायेगा. पीजी कंप्यूटर विभाग को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा नियंत्रक डाॅ कृष्ण कुमार ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है. 20 नवंबर को पेपर एक, 22 नवंबर को पेपर दो, 25 नवंबर को पेपर तीन, 27 नवंबर को पेपर चार, 29 नवंबर को पेपर पांच, दो दिसंबर को पेपर छह, चार दिसंबर को पेपर सात व छह दिसंबर को पेपर आठ की परीक्षा होगी. वहीं, एमएससी बायोटेक सत्र 2023-25 सेमेस्टर टू की परीक्षा 21 नवंबर से शुरू होगी, जो दो दिसंबर तक होगी. जबकि बिना विलंब शुल्क के 28 से 30 अक्तूबर तक परीक्षा फॉर्म जमा लिया जायेगा. विलंब शुल्क के साथ 11 से 13 नवंबर तक जमा होगा. पीजी कंप्यूटर विभाग में परीक्षा सेंटर बनाया गया है. विभागाध्यक्ष प्रो निसार अहमद केंद्राधीक्षक होंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि 21 नवंबर को एमबीटीसीसी-पांच, 23 नवंबर को एमबीटीसीसी-छह, 26 नवंबर को एमबीटीसीसी-सात, 28 नवंबर को एमबीटीसीसी – आठ, 30 नवंबर को एमबीटीएईसी -वन व दो दिसंबर को एमबीटीसीसी-नौ की परीक्षा होगी. ———————————— टीएमबीयू की वॉलीबॉल व बैडमिंटन टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि में भाग लेने हुई रवाना टीएमबीयू की दाे टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि की दाे प्रतियाेगिता में भाग लेने के लिए साेमवार काे खेल सचिव ने रवाना किया. विवि के खेल विभाग के सचिव डाॅ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि विवि की वॉलीबॉल महिला व बैडमिंटन पुरुष टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई है. महिला वॉलीबॉल टीम कीट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर ओड़िशा गयी है. टीम के मैनेजर शशि रश्मि हैं. जबकि पुरुष बैडमिंटन टीम स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर गयी है. टीम के मैनेजर डॉ शत्रुघ्न कुमार हैं. उधर, कुलपति प्राे जवाहर लाल ने दोनों टीमों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version