= मेयर वायरल तस्वीर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव काे भेजेगी और डीएम को दिखायेगी वरीय संवाददाता, भागलपुर पुलिस लाइन परिसर स्थित कंट्राेल एंड कमांड सेंटर की बिल्डिंग में स्मार्ट सिटी कंपनी के सीजीएम की ओर से दीवार पर लगायी गयी खुद की बड़ी सी पेंटिंग का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं लोगों के बीच यह चर्चा का विषय भी बन गया है कि कि महापुरुषाें की तस्वीरें सरकारी दफ्तराें में लगाई जाती है लेकिन, यहां किसी कंपनी में कार्य करनेवाले अधिकारी ऑफिस की दीवार पर खुद की तस्वीर कैसे लगा सकता है. इस पर स्थायी समिति सदस्य डाॅ. प्रीति शेखर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सौ स्मार्ट सिटी की परिकल्पना का जीता जागता उदाहरण है भागलपुर स्मार्ट सिटी. बिहार का पहला भागलपुर ऐसा शहर था जिसे देश के 100 स्मार्ट सिटी की सूची में स्थान मिला था. वॉल पेंटिंग में या तो देश की महान विभूतियों के चित्र को उकेरी जाये और यह भी नहीं कर पा रहे हैं ताे स्मार्ट सिटी की कल्पना को साकार करने वाले देश के प्रधानमंत्री की तस्वीर उकेरी जानी चाहिए. डीएम के सामने उठेगा मुद्दा मेयर डाॅ. बसुंधरा लाल ने तो इस तस्वीर को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव काे भेजने की बात कही है. साथ ही डीएम के दिल्ली से वापस लाैटने पर उन्हें भी दिखाने की तैयारी में है. प्रमंडलीय आयुक्त काे भी वह बतायेगी कि यह ताे गलत है. इस संबंध में स्मार्ट सिटी कंपनी के पीआरओ से सवाल करने पर उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है