पीटीइसी नगरपारा के भोजन में कीड़ा बता फोटो वायरल

पीटीइसी नगरपारा में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक प्रशिक्षण में प्रशिक्षु शिक्षकों के भोजन में कीड़ा बता फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 12:58 AM

नारायणपुर.

पीटीइसी नगरपारा में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक प्रशिक्षण में प्रशिक्षु शिक्षकों के भोजन में कीड़ा बता फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल फोटो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. एजुकेशन ऑफ बिहार के नाम से फेसबुक अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि कीड़ा खिलाओ और कोई शिक्षक कुछ बोले, तो उसका वेतन काट लो, सरकार अपनी जेब में है कोई कुछ बोलने वाला थोड़े है. प्रशिक्षण केंद्र नगरपारा, भागलपुर के भोजन में कीड़ा. इतना ही नहीं फोटो में परोसे गये भोजन के पास लाल घेरे में कीड़ा दिखाया गया है. भोजन मेंं कीड़ा वाला वायरल फोटो पीटीइसी नगरपारा का है या नहीं यह जांच का विषय है. पीटीइसी नगरपारा हमेशा विवादों में रहता है. वायरल फोटो और कमेंट के बारे में प्राचार्य दीपक कुमार का कहना है कि यह भ्रामक है. वायरल फोटो पीटीइसी नगरपारा का नहीं है. किसी ने महाविद्यालय की छवि खराब करने के उद्देश्य से फोटो और मैसेज लिख शेयर किया है.

बिजली करंट से नव विवाहिता की मौत

सन्हौला

थाना क्षेत्र के भुड़िया गांव में मंगलवार को करंट लगने से एक नव विवाहिता अमृता कुमारी (23) पिता जोगीदर यादव भुड़िया गांव की मौत हो गयी सूचना पर सन्हौला पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर सन्हौला थाना लायी और पोस्टमार्टम में भेजनें की तैयारी कर रही है. परिजनों ने बताया की हम सभी भोज में शामिल होने के लिए घर से बाहर थे. पड़ोसी की सूचना पर घर पहुंचे, तो देखते है कि अमृता घर के दरवाजे पर मृत पड़ी है. कमरा का दरवाजा लोहा का था, उसी में बिजली का करंट था. पिता जोगेंद्र यादव ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व बांका जिला के धनकुंड थाना क्षेत्र के अटपहरा गांव के फागो यादव से हुई थी. सूचना पर पंचायत समिति सदस्य राहुल कुलकर्णी घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version