अकबरनगर इलाके की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने सुलतानगंज के दिलगौरी के रहने वाले कंपाउंडर के विरुद्ध नशीला पदार्थ पिला कर उसका यौन शोषण करने और शादी से इनकार करने का आरोप लगाया है. उक्त मामले को लेकर पीड़िता शुक्रवार को महिला थाना पहुंची. जहां उसके द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. केस दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने पीड़िता और उसके परिजनों का बयान दर्ज किया है. मामले में पुलिस आरोपित की तलाश में छापेमारी में जुट गयी है.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कुछ माह पूर्व बहन के कान का इलाज कराने के दौरान एक निजी नर्सिंग होम गयी थी. जहां उसकी मुलाकात सुल्तानगंज के दिलगौरी के रहने वाले नर्सिंग होम के कंपाउंडर मो अब्दुल्लाह से हुई. पहले दोस्ती और फिर धीरे धीरे प्रेम हो गया. इसके बाद जब विगत 19 अप्रैल को वह अपने फुआ के घर आयी थी. जहां से लौटते वक्त अब्दुल्लाह ने उसे भागलपुर स्टेशन पर मिलने के लिए बुलाया. पहले उसके द्वारा पहले से ही खरीद कर रखे गये कोल्ड ड्रिंक के बोतल में कुछ नशीला पदार्थ मिला कर रखा हुआ था. उसके वहां पहुंचते ही गर्मी होने का हवाला देकर अब्दुल्लाह ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिला दिया. इसके बाद वह घूमाने के बहाने उसे ई-रिक्शा पर कहीं लेकर चला गया. रास्ते में नशा होने की वजह से वह अचेत हो गयी थी. कुछ कुछ देर बाद जब उसे होश आया तो उसे महसूस हुआ कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. उस वक्त अब्दुल्लाह उसके साथ ही था. जब उसने अब्दुल्लाह से पूछा तो उसने शादी करने की बात कही. इसके बाद घर जाने पर उसने अपने मां-पिता को सारी बात बतायी. अब्दुल्लाह की बात अपने मां-पिता से करायी. फोन पर बात करते वक्त वह शादी से मुकर गया. इस बात को लेकर जब वह अब्दुल्लाह के घर पहुंची तो वहां उसके परिवार के लोगों ने गाली गलौज कर उसे भगा दिया. इस बात को लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी. इसमें अब्दुल्लाह और उसके परिवार के लोगों को 5 दिन की माेहलत दी गयी थी. पर पांच दिन बीतने के बाद भी न अब्दुल्लाह ने संपर्क किया और न ही उसका फोन लग रहा था. इसके बाद उसने महिला थाना पहुंच शिकायत दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है