भागलपुर में मौसम की मार से बचेगी ट्रैफिक पुलिस, चौराहों पर पिकेट निर्माण शुरू
भागलपुर में शहीद भगत सिंह चौक के पास पिकेट बनाया जा रहा है, लोहिया पुल पर भी निर्माण होगा. पिकेट में प्राथमिक उपचार किट रखी जाएगी ताकि दुर्घटना होने पर लोगों को तुरंत राहत मिल सके. इसके अलावा पानी, लाइट, पंखा और महिला पुलिस की अलग से व्यवस्था होगी. ट्रैफिक पुलिस के लिए पहली बार चौराहों पर इस तरह के पिकेट बनाए जा रहे हैं.
ललित किशोर मिश्रा, भागलपुर. शहर की यातायात व्यवस्था को संभालने में लगी ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) को चौक-चौराहों पर ड्यूटी के समय उनके बैठने के लिए न कोई व्यवस्था व छांव के लिए ही कोई व्यवस्था थी. गर्मी में कड़ी धूप, बारिश में भींग कर और कड़ाके की ठंड में भी खुले आसमान के नीचे ड्यूटी करनी पड़ती थी. बारिश, धूप व ठंड में पेड़ के नीचे सिर छिपाने के लिए खड़ा होना पड़ता था. पीने तक के लिए पानी की व्यवस्था खुद अपने से करना होता था. इसमें खास कर परेशानी ट्रैफिक में ड्यूटी करने वाली महिला पुलिस को होती थी, लेकिन अब इन परेशानी को दूर करने के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर इन ट्रैफिक जवानों के लिए शहर के चौक-चौराहों पर पिकेट बन रहा है. इसके निर्माण को लेकर काम भी शुरू हो गया है. यह पहला मौका होगा कि शहर में इस तरह का पिकेट बन रहा है.
शहीद भगत सिंह चौक के बगल में बनने लगा पिकेट, लोहिया पुल पर भी बनेगा
वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर शहर के शहीद भगत सिंह चौराहा के बगल में पुलिस पिकेट बनने का काम शुरू हो गया है. लोहे का पीलर व उसके चारों ओर एल्यूमीनियम का एसीपी पैनल सीट लगाया जा रहा है. इस पिकेट को काफी मजबूत बनाया जा रहा है. इसकी जमीन के चारों ओर सिमेंट, बालू व ईंट से घेरा दिया जा रहा है. ताकि बारिश के समय पानी का अंश जमीन से आ नहीं सके.
पिकेट में पानी, रोशनी, पंखा व महिला पुलिस के लिए होगी अलग से व्यवस्था
पिकेट को लंबा-चौड़ा बनाया जा रहा है ताकि एक साथ इस पिकेट में एक दर्जन ट्रैफिक पुलिस के जवान आ सके. इसे आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है. यहां पीने का पानी, रोशनी, पंखा की भी व्यवस्था की जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस पिकेट में महिला पुलिस के लिए अलग से व्यवस्था हाेगी. बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था होगी. मेडिकल के लिए फस्ट एड किट की व्यवस्था होगी. ताकि कोई यात्री गिर गया और उसे चोट लग गयी तो तुरंत उसका उपचार हो सके.
आने वाले दिनों में कई और चौराहों पर बनेंगे पिकेट
शहीद भगत सिंह चौराहा के बगल में पुलिस पिकेट बनने के बाद लोहिया पुलिस पर बनेगा. यह पिकेट इस तरह बन रहा है कि दूर से दिखेगा कि यहां ट्रैफिक पुलिस का पिकेट है. इसके आगे ट्रैफिक पुलिस लिखा मिलेगा जो दूर से ही दिन-रात दिखाई देगा. इस चौराहे के बनने के बाद आने वाले दिनों में अन्य चौराहों को चिह्नित कर पिकेट बनाने की योजना है.
ट्रैफिक जवानों के लिए शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पिकेट बन रहा है. इसके निर्माण को लेकर काम भी शुरू हो गया है. शहर के शहीद भगत सिंह चौराहा के बगल में निर्माण शुरू हुआ है. पिकेट में ट्रैफिक पुलिस के लिए पीने का पानी, रोशनी, पंखा की भी व्यवस्था की जा रही है. इसके बनने के बाद लोहिया पुल पर बनेगा. आने वाले दिनों में अन्य चौराहों को चिह्नित कर पिकेट बनाने की योजना है.
आशीष कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी, भागलपुर