पिकअप ने टूरिस्ट बस को सामने से मारी टक्कर, चार जख्मी

गुवाहाटी से यूपी जा रही जिंदल ट्रेवल्स टूरिस्ट बस और नारायणपुर से नवगछिया जा रहे पिकअप के आमने-सामने टक्कर हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 12:26 AM

नन्हकार इमली चौक के समीप एनएच-31 पर सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. गुवाहाटी से यूपी जा रही जिंदल ट्रेवल्स टूरिस्ट बस और नारायणपुर से नवगछिया जा रहे पिकअप के आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर लगते ही टूरिस्ट बस चालक नियंत्रण खो दिया और बस विपरीत दिशा में सड़क किनारे उतर गयी. पिकअप सड़क के बीचोबीच पलट गया. हादसे में बस चालक सहित बस पर सवार कुल चार यात्री घायल हो गये. अन्य यात्रियों को हल्की चोट लगी है. पिकअप का चालक फरार हो गया. सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में इलाज के लिए भर्ती करा प्राथमिक उपचार कराया. बस पर महिला-पुरुष, वृद्ध व कई बच्चे सहित लगभग 40 यात्री सवार थे. घायलों में बस चालक देवेंद्र, रसोइया राजेंद्र, ओमवती शर्मा, आशा राम शर्मा और ओमवती देवी शामिल है. बस चालक देवेंद्र का हाथ टूट गया एवं अन्य अंगों में चोट लगी है राजेंद्र का सिर फूट गया है. बस पर सवार एजेंसी के कर्मी आशु कश्यप ने बताया कि 22 मई को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से कई दार्शनिक स्थलों का भ्रमण कर गुवाहाटी मां कामाख्या का दर्शन को चले थे. हापुड़ से नैमिसारण सीतापुर, अयोध्या, गोरखपुर, काठमांडू कामाख्या गये. वहां से शिलांग का भ्रमण कर एक जून की शाम सभी यात्री टूरिस्ट बस से पूर्णिया के रास्ते गया, बनारस, इलाहाबाद होते यूपी लौट रहे थे. नवगछिया जीरोमाइल से आगे बिहपुर थाना क्षेत्र के नन्हकार के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी. पिकअप पर बैटरी लोड है. बिहपुर पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है. पुलिस चालक व वाहन मालिक का पता कर रही है. बस के यात्रियों के अनुसार पिकअप चालक को नींद में था. पिकअप चालक गलत दिशा में अचानक आ गया और टक्कर मार दी. बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. चार यात्री आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं. देर शाम दूसरे बस से सभी गंतव्य की ओर रवाना हुए. थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version