डायवर्सन में पीकअप वैन का चक्का फंसा, जाम

सुलतानगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग अबजूगंज चौक के समीप रविवार को पुल निर्माण के डायवर्सन में पीकअप वैन का चक्का फंस गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 11:44 PM

सुलतानगंज. सुलतानगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग अबजूगंज चौक के समीप रविवार को पुल निर्माण के डायवर्सन में पीकअप वैन का चक्का फंस गया. लगभग दो फीट तक वाहन ऊपर उठ गया. डायवर्सन में वाहन के फंसने से लगभग पौने घंटे से अधिक सड़क पर जाम लगा रहा. छोटे वाहन ग्रामीण सड़क के रास्ते निकल जा रहे थे. बड़ी गाड़ियां जाम में फंसी रही. ट्रक के चालक व उपचालक ने ट्रक पर सभी सामान को उतार कर मिनी ट्रक को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला. तब वाहनों का आवागमन शुरू हुआ. पांच माह से महेशी से सुलतानगंज के बीच सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. महेशी से कोलगामा तक एक साइड सड़क पीसीसी कर दिया गया है .कोलगामा से लेकर अबजूगंज चौक तक दोनों तरफ पीसीसी का ढलाई कर दिया गया है. अबजूगंज चौक के समीप पुलिया निर्माण चल रहा है, जिसका एक हिस्सा पूर्ण हो चुका है. दूसरा हिस्सा के लिए डायवर्सन बनाया गया है.गीली मिट्टी के गड्ढे में छोटी ट्रक फंस जा रहे है, जिससे परेशानी होती है.

बिना चालान के पांच ओवरलोड गिट्टी लदे ट्रक जब्त

पीरपैंती एसडीपीओ टू अर्जुन कुमार गुप्ता व पीरपैंती थानाध्यक्ष अनि नीरज कुमार ने अवैध गिट्टी भंडारण व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया. शनिवार की देर रात दोनों अधिकारियों व इशीपुर थाना की रात्रि गश्ती दल ने पांच ट्रक ्ओरवरलोड व बिना कागजात गिट्टी लदे जब्त किया. एक ट्रक को पीरपैंती थाना व चार ट्रकों को इशीपुर थाना को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया. रविवार को दोनों थाना से सभी जब्त ट्रकों के कागजात खनन व परिवहन विभाग को प्रेषित कर दी गयी है.

कहलगांव में लगा जाम, गर्मी से लोग परेशान

कहलगांव एनएच-80 कुआं पुल से आमापुर गांव तक रविवार को तीन घंटे भीषण जाम लगा रहा. जाम लगने का मुख्य कारण एनएच-80 का निर्माण कार्य है. तीन किलोमीटर के दायरे में ठेका एजेंसी टीटीसी इंफ्रा इंडिया ने सेंट जोसेफ स्कूल के समीप रोड को खोद निर्माण कार्य कर रही है, जिससे वन-वे परिचालन से दोनों तरफ से वाहनों के आने से भीषण जाम लग गया. ढाई किलोमीटर के दायरे में दोनों ओर वाहनों का कतार लग गयी. निर्माण को लेकर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक नही लगायी जा रही है. दोनों ओर से भारी वाहनों के परिचालन से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. जाम 12 बजे दिन से तीन बजे तक लगा रहा. जाम से दर्जनों यात्री जाम में फंसे रहे. रविवार होने से भागलपुर-साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी नहीं चल रही थी. इंटरलॉकिंंग से साहिबगंज-भागलपुर धुलियान पैसेंजर कैंसिल है. यात्री वाहनों का एनएच पर दबाव रहा. भीषण जाम लगने पर भी ट्रैफिक पुलिस कहीं नजर नहीं आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version