बाजार क्षेत्र में कूड़े-कचरे का ढेर, राहगीर से लेकर दुकानदार तक परेशान
बाजार में इन दिनों सफाई व्यवस्था समुचित नहीं होने से जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार लग गया है.
बाजार में इन दिनों सफाई व्यवस्था समुचित नहीं होने से जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार लग गया है. कूड़ा-कचरा सामाजिक संगठनों के स्वच्छ भारत मिशन अभियान की पोल खोल रहा है. ज्यों-ज्यों लीची व आम की आवक बाजार में बढ़ी है, त्यों-त्यों गंदगी फैलती ही जा रही है. इसे लेकर नगर निगम व संबंधित कारोबारी कोई वैकल्पिक उपाय नहीं कर रहे हैं. ऐसे में सामान्य कारोबारियों व स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बढ़ रहा है मच्छर का प्रकोप
शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र के लोहिया पुल के नीचे स्टेशन की ओर, लोहापट्टी-फल मंडी, खलीफाबाग पिक्चर पैलेस के सामने, आनंद चिकित्सालय रोड में शीतला स्थान के समीप, इनारा चौक, बाजार के मुख्य मार्ग समेत अन्य स्थानों पर साफ-सफाई की व्यवस्था गड़बड़ हो गयी है. जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार लग गया है. इससे मच्छरों का प्रकोप होने के फलस्वरूप कई घातक बीमारी होने की आशंका बढ़ गयी है,जगह-जगह लग रहा है जाम, आवारा पशुओं की बढ़ गयी है संख्या
————
दुकानदारों ने जताया रोषलगन के दौरान भी यही स्थिति रही तो व्यवसायी एकजुट होकर ठोस निर्णय लेंगे. कूड़े से लाखों का कारोबार प्रभावित हो रहा है.
श्रवण बाजोरिया, अध्यक्ष, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
————–
सफाई व्यवस्था कभी ठीक नहीं रही है. हाल के दिनों में और बदतर हो गयी. इससे सड़क पर कचरे का ढेर लग गया.अनिता देवी, आनंद चिकित्सालय रोड
————कूड़े-कचरे के कारण आवारा पशुओं की संख्या बाजार में बढ़ गयी है. इनारा चाैक पर पूरा रास्ता ही बंद हो जाता है.
शिव गोयल, व्यवसायी, मुख्य बाजार————
दुकानदारों को भी डस्टबिन में कचरा फेंकना चाहिए, ताकि दिन भर सड़क पर कचरा पड़ा नहीं रहे. इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान की जरूरत है.रचित बजाज, सामाजिक कार्यकर्ता
———–बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का हाल एकदम बेहाल हो चुका है. मुख्य वजह सफाई एजेंसी है. वार्ड 38 सभी वार्डों में से सबसे प्रमुख वार्ड माना जाता है.
आयुष केजरीवाल, इनारा चौक———-
सफाई एजेंसी की लापरवाही के कारण बाजार में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है. लोहा पट्टी एवं इनारा चौक का हाल तो एकदम बेहाल हो चुका है.शशि टेबड़ेवाल, कोतवाली चौक
————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है