मुखिया के खिलाफ शिकायतों का अंबार
कहलगांव प्रखंड के मथुरापुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में बिना पीसीसी रोड बनाए ही आठ लाख रुपए की निकासी किये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद सोमवार को मथुरापुर जांच में पहुंचे बीडीओ और बीपीआरओ के समक्ष मुखिया के खिलाफ वार्ड सदस्य समेत ग्रामीणों ने शिकायत का अंबार लगा दी
कहलगांव प्रखंड के मथुरापुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में बिना पीसीसी रोड बनाए ही आठ लाख रुपए की निकासी किये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद सोमवार को मथुरापुर जांच में पहुंचे बीडीओ और बीपीआरओ के समक्ष मुखिया के खिलाफ वार्ड सदस्य समेत ग्रामीणों ने शिकायत का अंबार लगा दी. वार्ड सदस्य ने सोख्ता निर्माण, कुएं का जिर्णोद्धार के पैसे की भुगतान समेत पंचायत के कई योजनाओं में की गई अनियमितता के शिकायत का अंबार लगा दिया.मालूम हो की 2 अक्तूबर को आम सभा की विशेष बैठक में मुखिया और अकाउंटेंट को वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाए रखा था. उसके बाद से पंचायत की योजनाओं में की गई अनियमितता की परत दर परत खुलने लगी है. इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन से पूछे जाने पर बताया कि ग्रामीण एवं वार्ड सदस्यों के द्वारा मुखिया के खिलाफ शिकायत का अंबार लगा दिया गया है. ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया है कि मथुरापुर पंचायत के तीन साल के संचालित सभी योजनाओं की जांच किया जाएगा. जिसके लिए टीम का गठन कर लिया गया है. जिसमें प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
शराब तस्कर गिरफ्तार
कहलगांव थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को बैजू टोला थाना क्षेत्र से वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष अतुलेश सिंह ने बताया कि सूचना के बाद बैजू टोला रोड से बोलेरो बीआर 11 एच 2332 से 750 एमएल के 207 बोतल और 375 एमएल के 35 बोतल विदेशी शराब यानि कुल 168.375 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के भीम टोला निवासी गुलशन कुमार के रूप में की है. पुलिस ने शराब ढोने में प्रयुक्त बोलेरो को जप्त कर लिया है और गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है