हाजियों जत्था कोलकाता रवाना
जिले से हज यात्रा के लिए हाजियों का पहला जत्था गुरुवार को कोलकाता के लिए गया-हावड़ा ट्रेन से रवाना हुआ. ये 11 मई को मदीना-मक्का के लिए उड़ान भरेंगे. हाजियों को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में परिजनों की भीड़ लगी रही.
जिले से हज यात्रा के लिए हाजियों का पहला जत्था गुरुवार को कोलकाता के लिए गया-हावड़ा ट्रेन से रवाना हुआ. ये 11 मई को मदीना-मक्का के लिए उड़ान भरेंगे. हाजियों को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में परिजनों की भीड़ लगी रही. हाजियों के गले लगकर श्रद्धालु दुआ की दरखास्त कर रहे थे. उन्हें भी हज यात्रा का मौका मिले. इसके लिए दुआ करने की आग्रह कर रहे थे. स्टेशन परिसर पर अरहम ट्रस्ट की ओर से हज यात्रा पर जा रहे लोगों का स्वागत किया गया. फूल की माला पहना कर सभी हाजियों से हाथ मिला कर हज के दौरान उनसे अपने और अपने देश की तरक्की के लिये दुआ की दरखास्त की. ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने बताया कि ट्रेन में टिकट वेटिंग रहने के कारण कई हाजियों को हावड़ा पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने रेल डिवीजन मालदा के डीआरएम से हज यात्रियों के लिए अलग से गया-हावड़ा ट्रेन में बॉगी लगाने की मांग की है. मौके पर मो शहंशाह, जिया उल हक, इरशाद अहमद, सलाहउद्दीन, एजाज, ओवैस, तनवीर, बाबर, इमरान रजा, डॉ सलीम आदि मौजूद थे. — दो दर्जन से अधिक लोग हज यात्रा पर गये – हज कार्यकर्ता हाजी उमर फारूक ने बताया कि जिले से दो दर्जन से अधिक लोग हज यात्रा पर पहले दिन रवाना हुए है. पहले जत्थे में हुसैनपुर के मो शकील, मो मंसूर अली, बीबी सलमा खातून, मो रिजवान आलम, शहनाज बेगम है. बरारी से मो सलाम, कजरैली से मो तौसिफ, रशिदा, बांका से मनीरउद्दीन, सनजीदा खातून, तारिख अनवर है. जमालपुर- हावड़ा से गनीचक के मो निशांत इमरोज व उनकी पत्नी, मो कलामुल हक, शाहनाज, ताज इशरत, मो इफान, बीबी सोनी, मोताहिरा खातून हैं. इसके अलावा नवाब कॉलोनी के कय्यूम अंसारी, पत्नी बीबी महजबी, बांका के अब्दुल रज्जाक खान, पत्नी तारा आदि शामिल है. मालूम हो कि जिले से कुल 165 लोगों ने हज यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. — किस्मत वालों को मिलता है हज करने का मौका – हज पर जा रहे उक्त लोगों ने कहा कि किस्मतवालों को हज यात्रा पर जाने का मौका मिलता है. अल्लाह जिस बंदों पर मेहरबान होेते हैं, उन्हीं को यह मौका मिलता है. काफी खुशी हाे रही है कि हज यात्रा पर जा रहे हैं. यह सपना से कम नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है