14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समानांतर फोरलेन पुल के 26 पिलर की पाइलिंग का काम हुआ पूरा

समानांतर पुल के 26 पिलर की पाइलिंग का काम पूरा कर लिया गया है. सेतु के लिए 40 पिलर बनने हैं. 14 पिलर पर काम बारिश के बाद नवंबर से शुरू कराने की योजना है.

वरीय संवाददाता, भागलपुर समानांतर फोरलेन पुल के 26 पिलर की पाइलिंग का काम पूरा कर लिया गया है. सेतु के लिए 40 पिलर बनने हैं. 14 पिलर पर काम बारिश के बाद नवंबर से शुरू कराने की योजना है. नदी की मुख्य धारा में अभी चार पिलर का काम चल रहा है. जिसमें पाइलिंग के बाद बेस भी तैयार कर लिया गया है. हर पिलर की अलग-अलग डिजाइन तैयार की गयी है. नदी की गहरायी और बरसात के दिनों में आने वाली बाढ़ यानी, सुरक्षा को देखते हुए सभी पिलर की ड्राइंग एक दूसरे से भिन्न होगी. इधर, नवगछिया साइड में सेगमेंट का काम करने के लिए गैन्ट्री क्रेन लगाई गयी है. बरारी में आईटीआई मैदान में गैन्ट्री क्रेन लगाने के लिए काम चल रहा है. वहीं, एनएच 131बी में बन रहे विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल के लिए निर्माण एजेंसी ने नवगछिया साइड में दूसरा यार्ड बना लिया है. सेतु के लिए 100 मीटर से लंबे सेगमेंट बनने हैं. ताकि, इससे जहाज आसानी से गुजर सके. एक्सट्रा डोज केबिल के आधार पर पुल के सेगमेंट तैयार किए जाने हैं. नवगछिया साइड से अभी 12 और बरारी साइड से 14 पिलर का काम कराया जा रहा है. 995 करोड़ से बन रहे फोरलेन पुल का काम 2023 में पूरा किया जाना है. निर्माण एजेंसी के लिए 10 वर्ष तक सेतु का रखरखाव करना अनिवार्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें