Bhagalpur News: भागलपुर में फ्लाइओवर ब्रिज के लिए शुरू हुआ पिलर का काम, सड़क को छोड़ दिया बदहाल, दो लाख लोग परेशान

Bhagalpur News: भागलपुर में फ्लाइओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है. इस कारण शहर के दो लाख लोग परेशान हो रहे हैं.

By Paritosh Shahi | January 5, 2025 9:00 PM
an image

Bhagalpur News: भागलपुर जिले में त्रिमूर्ति चौराहे के आगे भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज के लिए पिलर का काम शुरू हो गया. ज्यों-ज्यों मुख्य शहरी क्षेत्र की ओर से भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज का काम बढ़ रहा है, त्यों-त्यों अव्यवस्था बढ़ती जा रही है. सड़क को इतना बदहाल छोड़ दिया गया कि स्थानीय लोगों से लेकर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भीखनपुर, मुंदीचक, डिक्सन मोड़, इशाकचक, शिवपुरी कॉलोनी, साहू परबत्ता परिसर और आसपास क्षेत्र की दो लाख की आबादी त्राहिमाम है.

Bhagalpur news: भागलपुर में फ्लाइओवर ब्रिज के लिए शुरू हुआ पिलर का काम, सड़क को छोड़ दिया बदहाल, दो लाख लोग परेशान 3

जिला प्रशासन से लेकर नगर विकास विभाग की ओर से मिल चुका है निर्देश

कचहरी चौक की ओर से दक्षिणी क्षेत्र को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग इसी होकर गुजरता है. प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है. गुड़हट्टा चौक, मिरजानहाट, अलीगंज, हबीबपुर समेत दो दर्जन मोहल्ले के लाखों लोगों का जुड़ाव इस सड़क से है. पिलर का काम होने के बाद सड़क को मोटरेबल और नाला को व्यवस्थित करने का निर्देश जिला प्रशासन से लेकर नगर विकास विभाग की ओर से दिये छह माह से अधिक बीत गये. बावजूद इसके अव्यवस्था फैलती जा रही है.

पिलर ढलाई का काम पूरा होने के बाद सड़क को उबड़-खाबड़ करके छोड़ दिया गया. यात्रियों को भीषण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है, तो स्थानीय लोगों को इसका साइड इफैक्ट झेलना पड़ रहा है. खराब सड़क के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. प्रशासन से इस सड़क को समतल करने और सुविधाजनक बनाने की मांग की है. दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में दिक्कत नहीं हो.

Bhagalpur news: भागलपुर में फ्लाइओवर ब्रिज के लिए शुरू हुआ पिलर का काम, सड़क को छोड़ दिया बदहाल, दो लाख लोग परेशान 4

लोग हो रहे परेशान

बिजनेसमैन लोगों का कहना है कि दो फीट गड्ढा करके सड़क को छोड़ दिया गया है. इससे लोग दुकान पर ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं. पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. कई बार गुहार लगा चुके हैं. सड़क को बदहाल करके छोड़ दिया गया. सड़क पर कीचड़ जम गया है. धूल से दुकान को खुला रखना मुश्किल हो रहा है. सड़क पर नाला बहने लगा है. सड़क खोदकर पिलर डाला गया, उसके आसपास मिट्टी नहीं भरा गया. सभी सभी उम्र व वर्ग के लोग परेशान हैं. बुजुर्ग होने पर अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है.

इसे भी पढ़ें: Bhagalpur news सुलतानगंज नप के 1720 आवास विहीन को मिलेगा घर

Exit mobile version