Bhagalpur newsपीरपैंती चांदपुर की बेटी मनीषा एडीजे पद पर चयनित

चांदपुर के ओमप्रकाश पांडे की पुत्री मनीषा पटना उच्च न्यायालय

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:49 AM
an image

पीरपैंती नगर पंचायत चांदपुर के ओमप्रकाश पांडे की पुत्री व कपिल पांडे की पोती कुमारी मनीषा पटना उच्च न्यायालय की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में एडीजे पद के लिए चयनित हुई हैं. वह पीरपैंती के सरकारी स्कूल चंपा देवी उवि से मैट्रिक, एसएम कॉलेज से स्नातक व टीएनबी लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री प्राप्त कर पिछले कई वर्षों से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमनाथ ओझा के सानिध्य में प्रैक्टिस कर रही थीं. उनकी शादी भोजपुर के सिमरी गांव के कोलकाता में व्यवसाय कर रहे राजेश पांडे से 2005 में हुई थी, लेकिन उन्होंने संकल्प लिया था कि वह जज बनेगी. उसने उसे सच कर अपना प्रण पूरा किया व अपने परिवार का मान बढ़ाया है. 26 चयनित अभ्यर्थियों में उसने 11वां स्थान प्राप्त किया है. उनके चयन पर सांसद अजय मंडल, पूर्व विधायक अमन कुमार, जिप उपाध्यक्ष पप्पू यादव, प्रमुख रश्मि कुमारी, टुनटुन पांडे, शिव बालक तिवारी, चंदन तिवारी, कृपा नाथ तिवारी ने बधाई दे उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

छात्रों की उपस्थिति को लेकर 25 स्कूल ने रिपोर्ट तैयार नहीं

सुलतानगंज में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का ई- शिक्षाकोष पर 75% छात्रों उपस्थिति को एस और नो मार्क को लेकर अब तक 25 स्कूल ने रिपोर्ट नहीं भेजी है. बीआरसी में मंगलवार को वेरिफिकेशन में बीपीएम पुष्कर कुमार ने बताया कि स्कूल का मिलान नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का ई- शिक्षाकोष पर 75% छात्रों उपस्थिति को लेकर किया गया. 25 स्कूल का मिलान को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है. कई स्कूलों में शत-प्रतिशत उपस्थिति को दर्शाया गया था, जिसका वेरिफिकेशन स्कूल प्रधान से करा कर अप्रूव किया गया.बीपीएम ने बताया कि बचे स्कूल से संपर्क कर अविलंब कार्य निष्पादन का निर्देश दिया गया है.

छापेमारी में अवैध आरा मिल से लकड़ियां जब्त

पीरपैंती थानाक्षेत्र के कालीप्रसाद स्थित दो अवैध रूप से संचालित आरा मिलों पर वन विभाग की टीम ने औचक छापेमारी कर वहां से लकड़ियां जब्त की. हालांकि मिल संचालकों को इसकी भनक लग गयी थी, जिससे मिल का सभी सामान गायब कर दिया था. वहां चिरायी की गयी लकड़ियां ही बची थी. टीम के साथ पीरपैंती थाना के सअनि राजनारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवान भी साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version