Bhagalpur News : नीट की परीक्षा में टॉप रैंक पर रहा पीरपैंती का लाल मृदुल मान्य आनंद

होनहार बिरवान के होत चिकने पात की कहावत सच साबित होता दिख रहा है. सुदूर ग्रामीण इलाके के रहने वाले किसान के बेटे ने नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक वन लाकर टॉप बन दिखाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 1:24 AM

होनहार बिरवान के होत चिकने पात की कहावत सच साबित होता दिख रहा है. सुदूर ग्रामीण इलाके के रहने वाले किसान के बेटे ने नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक वन लाकर टॉप बन दिखाया है. ओलापुर निवासी किसान शंभुनाथ यादव का पोता व अविनाश आनंद और ममता आनंद का पुत्र मृदुल मान्य आनंद ने नीट की परीक्षा में 720 अंकों में पूरे 720 अंक प्राप्त कर प्रथम रैंक हासिल किया है. इसकी खबर फैलते ही परिवार को बधाई देने वालों की भीड़ लग गयी. जिप उपाध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव ने छात्र की गैर मौजूदगी में उसके दादा शम्भूनाथ यादव को अंगवस्त्र देकर व मिठाइयां खिलाकर बधाई दी. उन्होंने ग्रामीणों से एक रोटी कम खाकर भी अपने बच्चों को शिक्षित करने का आह्वान किया. आनंद के दादा शंभूनाथ यादव ने बताया कि आनंद की पढ़ाई-लिखाई व परीक्षा की तैयारी दिल्ली के आकाश कोचिंग संस्थान से हुई है.

दूसरी तरफ हीरानंद गांव की भगिनी दीपशिखा ने भी नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. उसने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हीरानन्द सरकारी स्कूल से प्राप्त की. उसकी सफलता पर माता अंशु चौबे, पिता इंद्रभूषण चौबे, मामा ऋषिकेश तिवारी, स्थानीय स्कूल की प्रधानाध्यापिका रिंमा सिंह, शिक्षक पंकज कुमार आदि ने उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है.

कदवा के अविनाश ने लाया नीट की परीक्षा में 1776वां रैंक

प्रखंड के खैरपुर बाजार कदवा के विनोद कुमार जायसवाल के पुत्र नीट की परीक्षा में 1776 रैंक लाया. नीट परीक्षा में सात सौ अंक लाया है. वह कानपुर न्यूलाइट इंस्टीच्यूट में रह कर तैयारी करता है. अविनाश की सफलता से मां सरिता देवी काफी खुश है. बड़ी बहन प्रिया कुमार बीएससी नर्सिंग किशनगंज मेडिकल कॉलेज से कर रही है. छोटा भाई प्रतीक इंटर में पढ़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version