भागलपुर जलापूर्ति योजना-एक व दो अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज में इंटक वेल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इंटक वेल में गंगाजल को लाने के लिए एप्रोच चैनल का निर्माण कार्य होना है. लेकिन एप्रोच चैनल के निर्माण कार्य में स्थल के बगल में कुछ लोगों की जमीन आ गयी है. इसका कारण कुछ आवासित लोग निर्माण कार्य का विरोध करते हुए कार्य को बंद करा दिया है. इस समस्या को देखते हुए जलापूर्ति योजना के परियोजना निदेशक (बुडको) ने सबौर के सीओ को मामले की जांच करने का अनुरोध किया था. इस पर सबौर सीओ ने रैयतों की सूची एडीएम कार्यालय (जिला राजस्व शाखा) को उपलब्ध करायी. एडीएम ने संबंधित रैयतों से भूमि अर्जन करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया है.
——————-
अब तक 160 करोड़ खर्च
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है