व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:51 PM

व्यवहार न्यायालय, भागलपुर परिसर में मंगलवार काे पाैधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से आयोजित कार्यक्रम को लेकर डालसा सचिव कुमारी ज्योत्स्ना ने बताया कि उक्त कार्यक्रम पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए आयोजित किया गया है. साथ ही उन्होंने डालसा और जिला व्यवहार न्यायालय की ओर से जिलावासियों से अपील की है कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं. पेड़ लगाने से ग्लोबल वार्मिंग की बढ़ती समस्या से भी काफी हद तक बचाव होगा. कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश (जिला जज) राजेश नारायण सेवक पांडेय सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी, पारा विधिक स्वयंसेवक और अधिवक्ता शामिल हुए. शहर के 35 पंडालों को अग्नि सुरक्षा काे लेकर नोटिस जारी, आज से होगी जांच दुर्गा पूजा को लेकर सजने वाले पूजा पंडाल और मेला के सफल आयोजन को लेकर विधि व्यवस्था से लेकर अग्नि सुरक्षा तक की जांच की जा रही है. अग्निशमन विभाग की ओर से पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा को लेकर मानकों को तय किया गया है. जिसको लेकर शहरी अनुमंडल क्षेत्र में मौजूद 35 पंडालों को अग्निशमन विभाग की ओर से मानकों को पूरा करने के लिए नोटिस भेजा गया गया. वहीं बुधवार को उक्त मानकों की जांच करने की तैयारी है. इसके अलावा दुर्गा पूजा सहित आगामी दीपावली पर्व और आम दिनों में अग्नि सुरक्षा को लेकर भी विभाग की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है. विभाग के कर्मचारियों द्वारा जगह-जगह पम्प्लेट के माध्यम से बांटा जा रहा है. ताकि आग से सुरक्षा और बचाव को लेकर लोग जागरूक हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version