21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीएल सीजन थ्री के लिए खिलाड़ियों का हुआ नीलामी

जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में होने वाले बीसीएल सीजन-थ्री टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का रविवार को एक स्थानीय होटल में नीलामी किया गयी.

जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में होने वाले बीसीएल सीजन-थ्री टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का रविवार को एक स्थानीय होटल में नीलामी किया गयी. प्रतियोगिता के लिए छह टीम बनायी गयी है. इसमें अंग सुपर किंग, विक्रमशिला वॉरियर्स, बटेश्वर पंटर, तिलकामांझी फाइटर्स, त्रिलोकी नाथ टाइगर व बूढ़ानाथ चैंपियंस है. जिला क्रिकेट संघ के डाॅ जयशंकर ठाकुर ने बताया कि उन टीमों को प्रबंधन द्वारा 15 सदस्यीय टीम चयनित कर दिया जायेगा. ————————– जिला फुटबॉल लीग अगले आदेश तक के लिए स्थगित जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में रविवार से शुरू आयोजित होने वाली फुटबॉल लीग प्रतियोगिता अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसे लेकर संघ के सदस्यों ने स्टेडियम में बैठक की. संघ के कार्यालय सचिव असर आलम उर्फ अच्छू ने बताया कि स्टेडियम में बीसीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता व जीपीएफ विभाग द्वारा पहले से खेल के आयोजन को लेकर मैदान बुक किया गया है. ऐसे में मैदान खाली नहीं रहने के कारण जिला फुटबॉल लीग अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया. बताया कि मामले को लेकर दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बैठक कर निर्णय लिया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता डॉ विवेक कुमार ने किया. मौके पर फारूक आजम, मनोज मंडल, सादिक हसन, फैसल खान, अनूप घोष, उपेंद्र मंडल, शाहीन अख्तर, अमरजीत सिंह, प्रीतम कुमार, गोपाल कुमार, सुशील मुर्मू सहित विभिन्न क्लब के सचिव आदि मौजूद थे. —————————– कुलाधिपति को आगमन को लेकर टिल्हा कोठी को किया जा रहा चकाचक टीएमबीयू कैंपस में खेलो इंडिया योजना के तहत नवनिर्मित मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम का कुलाधिपति 14 नवंबर को उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर विवि में जाेरों पर तैयारी की जा रही है. टिल्हा कोठी की सफाई के साथ रंग-रोगण का काम शुरू हो गया है. टिल्हा कोठी के सामने खाली जमीन पर कुलाधिपति के लिए मंच तैयार किया जा रहा है. रविवार को विवि के इंजीनियर संजय कुमार मौके पर पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया. संबंधित ठेकेदार को कमीबेशी को लेकर दिशा-निर्देश दिया. उधर, विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि कुलाधिपति के आगमन को लेकर लगातार विभिन्न केमिटियों की समीक्षा की जा रही है. शनिवार को स्थल पर जाकर खुद निरीक्षण किया था. कहा कि कुलाधिपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक दिन पहले जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें