भागलपुर में पीएम के दौरा 24 को, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तैयारी शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सभा प्रस्तावित
शहर के हवाई अड्डा परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सभा का आयोजन 24 फरवरी को प्रस्तावित है. सभा के दौरान किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए जेएलएनएमसीएच में तैयारियां शुरू हो गयी है. इसके लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमंशंकर सिंह व प्राचार्य डॉ केके सिन्हा ने शुक्रवार को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल परिसर को कैसे अपग्रेड कर सकते हैं, इसके लिए विचार विमर्श भी हुआ. तय किया गया कि आइसीयू व जेनरल वार्ड को शुरू किया जायेगा. साथ ही माइनल ओटी समेत अन्य सिस्टम को चालू कर देना है. कोशिश रहेगी कि आगे भी सेवा जारी हो, लेकिन स्टाफ की कमी बनी हुई है. बता दें कि एक फरवरी को प्रगति यात्रा के क्रम में सीएम नीतीश कुमार भागलपुर आये थे. उस समय भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन अलर्ट पर था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है