Vande Bharat: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत को पीएम ऑनलाइन दिखाएंगे हरी झंडी, इस दिन से होगा स्थायी परिचालन

Vande Bharat: भागलपुर -हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को 11:02 बजे पीएम हरी झंडी दिखाएंगे इस दौरान मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. ट्रेन का स्थायी परिचालन 17 सितंबर से होगा.

By Anand Shekhar | September 14, 2024 8:41 PM

Vande Bharat: बहुप्रतीक्षित भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का 15 सितंबर को विधिवत उद्घाटन होगा. आठ कोच के चेयरकार बोगी वाली इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:02 बजे ऑनलाइन हरी झंडी दिखायेंगे. इसके लिए भागलपुर स्टेशन पर बाकायदा समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के साथ स्थानीय सांसद, विधायक व अन्य गणमान्य शामिल रहेंगे. पीएम मोदी वीसी के माध्यम से 11:05 बजे से 11:20 बजे तक समारोह को संबोधित करेंगे. इसके लिए स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह पर एलइडी स्क्रीन लगाये गये हैं. इसके पहले साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक छह स्कूलों के सौ बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

हावड़ा का पायलट व भागलपुर का ट्रेन मैनेजर उद्घाटन वाली ट्रेन ले जाने का बनेंगे गवाह

उद्घाटन के दिन भागलपुर से हावड़ा के लिए जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हावड़ा के पायलट एसआर टिर्की व भागलपुर के ट्रेन मैनेजर संतोष कुमार व सहायक ट्रेन मैनेजर एके अखंड परिचालन करेंगे. वहीं इस्ट पैनल पर ट्रेन को स्टार्टिंग देने के लिए डिप्टी एसएम पराग पंकज व सोनाली रहेंगे. ट्रेन को कॉसन देने के लिए स्टेशन मास्टर विक्रम कुमार व वेस्ट पैनल पर डिप्टी एसएम सुबोध कुमार रहेंगे. वहीं शनिवार को सीनियर सेक्शन इंजीनियर की देखरेख में पूरी ट्रेन की सफाई करवायी गयी.

सुरक्षा को लेकर अन्य स्टेशनों से आये सौ जवान, छह नंबर प्लेटफॉर्म पर बाहरी लोगों पर लगी रोक

ट्रेन व स्टेशन की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, शिव शंकर सिंह सहित जवान लगे हुए हैं. बाहर के स्टेशनों से सौ जवानों को बुलाया गया है. भागलपुर सहित चार स्टेशनों पर आरपीएफ के एक अधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. छह नंबर प्लेटफॉर्म पर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. बारिश के कारण पंडाल के निर्माण परेशानी हुई. मालदा डिवीजन के कई अधिकारी कैंप किये हुए हैं. वहीं रेल राज्य मंत्री के आगमन को लेकर एडीओ, डीएसपी व कई अधिकारी स्टेशन व उद्घाटन स्थल का जायजा लिया.

Vande bharat

रवनीत सिंह बिट्टू के लिए स्टेशन से लेकर सर्किट- हाउस तक अभेद सुरक्षा

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री पहली बार भागलपुर आ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के करीबियों में एक नाम इनका है. हो क्यों ना लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी पीएम ने उन्हें रेल राज्य मंत्री बनाया. अपने क्षेत्र पंजाब के सबसे तेज-तर्रार नेता के रूप में अपनी पहचान बनाये रवनीत सिंह बिट्टू के लिए भागलपुर एक दम नया है. 15 सितंबर को भागलपुर रेलवे स्टेशन से ये वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जेड-श्रेणी की सुरक्षा पाये केंद्रीय राज्य मंत्री की सुरक्षा के लिए स्टेशन से लेकर सर्किट हाउस तक सुरक्षा व्यवस्था अभेद की गयी है.

इनकी सुरक्षा को लेकर शनिवार को पुलिस लाइन में आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, आरपीएफ के तीन इंस्पेक्टर, एक दर्जन से अधिक जवानों ने रिहर्सल किया. स्टेशन से सर्किट हाउस तक मंत्री के काफिले में कौन सी गाड़ी रहेगी वह किसी गाड़ी में बैठेंगे इसके बारे में चर्चा की गयी. उनके काफिले में आगे व पीछे पुलिस की कॉरकेड रहेगी. वरीय पदाधिकारी रैंक के पुलिस पदाधिकारी उनके काफिले में रहेंगे.

एके-47 लेकर मंत्री व स्टेशन की सुरक्षा में रहेंगे आरपीएफ के जवान

केंदीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की सुरक्षा को लेकर रेलवे व आरपीएफ के बड़े अधिकारी लगे हुए हैं. जरा सी भी चूक की कोई संभावना न हो इसके लिए उपाय किये जा रहे हैं. उनकी सुरक्षा में जेड-श्रेणी है ही. आरपीएफ भागलपुर पोस्ट के अधिकारी व जवान भी सुरक्षा में रहेंगे. मंत्री के सुरक्षा में एक-47 जैसे घातक हथियार से से लैस रहेगा. जो मंत्री के साथ स्टेशन की सुरक्षा में रहेंगे. उनके गाड़ी के काफिले में लग्जरी गाड़ी रहेगी.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार में कौन है क्रिकेट का दुश्मन?

Next Article

Exit mobile version