10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी भागलपुर के जीआइ टैग प्रोडक्ट का करेंगे अवलोकन

24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर कृषि विभाग युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. जिला कृषि पदाधिकारी से लेकर अन्य विभागीय पदाधिकारी तकरीबन रोजाना तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं.

24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर कृषि विभाग युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. जिला कृषि पदाधिकारी से लेकर अन्य विभागीय पदाधिकारी तकरीबन रोजाना तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं. इस बार भागलपुर के जीआइ टैग प्रोडक्ट के स्टॉल सजाये जायेंगे, ताकि पीएम स्थानीय खेती की विशेषताओं से अवगत हो सकें. जिला कृषि पदाधिकारी प्रेमशंकर प्रसाद ने बताया कि इसमें कतरनी चूड़ा-चावल, मनराजी लीची, जर्दालू आम का जूस, केला व हनी का लाइव डेमोस्ट्रेशन को लेकर स्टॉल सजाये जायेंगे. इसके अलावा ड्रोन से दवा छिड़काव का लाइव डेमोस्ट्रेशन होगा. सात निश्चिय पार्ट-टू के तहत हर खेत को पानी का मॉडल पेश किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रोत्साहित किये गये मोटे अनाज के उत्पादन की जानकारी दी जायेगी. भागलपुर का मक्का विदेशों में निर्यात होता है. मक्का से दूसरे स्थानों पर प्रसंस्करित कर कुरकुरे, कॉर्न फ्लेक्स, पॉपकॉर्न आदि से भागलपुर में उद्योग की काफी संभावनाएं हैं.

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर पधारेंगे, उस समय जर्दालू का मंजर वाले पेड़ दिखेंगे. ऐसे में जर्दालू आम का जूस, जैम, अमोट चखने के लिए सौगात के रूप पेश करेंगे. इसके अलावा भागलपुर के मशरूम हट की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. सिल्क सिटी भागलपुर में नये व अनोखे उत्पादित अनाज व अन्य संभावित फसलों के प्रयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया जायेगा, ताकि भागलपुर के किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से विशेष सौगात मिल सके. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभुकों को कार्यक्रम में शामिल करने का निर्देश

24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन की तैयारी को लेकर शनिवार को तिलकामांझी स्थित जिला कृषि कार्यालय में प्रखंड के कृषि पदाधिकारियों व कृषि समन्वयकों के साथ बैठक हुई. अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी प्रेमशंकर प्रसाद ने की. इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को कार्यक्रम में शामिल करने का निर्देश दिया.

इस योजना का प्रचार-प्रसार गांव-गांव में कराने का निर्देश दिया. बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का 19वां किस्त जारी करेंगे. इस योजना का लाभ व्यापक स्तर पर किसानों को पहुंचा है. भागलपुर में 2.5 लाख लाभुक हैं, जिन्हें इस सभा में आने का न्यौता भेजा जायेगा. प्रखंड व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी. मौके पर उद्यान के सहायक निदेशक अभय कुमार मंडल, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार, आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें