PM मोदी बिहार के 5 जिलों के किसानों को करेंगे सम्मानित, कृषि क्षेत्र में मिल सकती है बड़ी सौगात
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर जिले में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वे राज्य के किसानों को कई सौगातें देंगे और कृषि क्षेत्र में नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री के इस दौरे से बिहार के किसानों को विशेष लाभ होगा.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/PM-Narendra-Modi-1024x683.jpg)
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर जिले में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वे राज्य के किसानों को कई सौगातें देंगे और कृषि क्षेत्र में नई योजनाओं को गति प्रदान करेंगे. उनके इस दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, और स्थानीय प्रशासन प्रधानमंत्री के आगमन को सफल बनाने के लिए व्यापक व्यवस्था कर रहा है.
किसानों के साथ सीधा संवाद
PM मोदी इस अवसर पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई का लाभ उठाने वाले किसानों से संवाद करेंगे. इसके लिए भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार और मुंगेर जिलों के किसानों की सूची तैयार की गई है.
चयनित किसानों को मिलेगा सम्मान
संयुक्त निदेशक उद्यान राधा रमण ने भागलपुर जिले से 20 किसानों और बांका, कटिहार, पूर्णिया तथा मुंगेर जिलों से 10-10 किसानों के नाम चयनित किए हैं. इन किसानों को प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा. केंद्र सरकार को भेजने के लिए 60 किसानों की सूची तैयार कर ली गई है.
किसान सम्मान निधि की राशि होगी जारी
PM मोदी अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की नई किस्त जारी करेंगे. इसके तहत भागलपुर जिले के 2,54,072 किसानों के खातों में आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर की जाएगी. हालांकि, जिले के 877 किसानों का ई-केवाईसी अब तक पूरा नहीं हुआ है, जिनमें से अधिकांश की मृत्यु हो चुकी है.
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों से चर्चा भी कर सकते हैं. योजना के तहत एक लाख किसानों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है, जिसमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा सहित अन्य जिलों के किसान शामिल होंगे.
कृषि नवाचारों का होगा प्रदर्शन
PM नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर हैं. किसानों द्वारा खेती में उपयोग होने वाली नई तकनीकों और नवाचारों का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें मशरूम की झोपड़ी, मखाना की खेती एवं प्रसंस्करण जैसे मॉडल शामिल होंगे. साथ ही, मखाना बोर्ड के गठन की भी घोषणा की गई है, जिससे प्रधानमंत्री को इस कृषि उत्पाद की विस्तृत जानकारी दी जाएगी.