19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश को आत्मनिर्भर बनाने का पीएम का संकल्प सफल होगा : शाहनवाज

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का जो संकल्प लिया है. यह संकल्प जरूर सफल होगा.

भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का जो संकल्प लिया है. यह संकल्प जरूर सफल होगा. उन्होंने कहा कि पीएम के आह्वान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत पहले राहत पैकेज की घोषणा कर दी है. इस पहले ऐलान के साथ ही देश में जबरदस्त ऊर्जा का संचार हुआ है.

राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वित्त मंत्री ने जो घोषणा की है वह अप्रत्याशित परिणाम देनेवाले होंगे. एमएसएमई को 3 लाख करोड़ों रुपए का क्रेडिट फ्री लोन देने का ऐलान हुआ है. एमएसएमई को 1 साल तक की एमआई चुकाने से भी राहत दी गयी है. इसके अलावे और सारी कई अहम घोषणाएं हुई है. सरकार यह भी एलान किया है कि दो 100 करोड़ तक की सरकारी खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर नहीं दिया जायेगा. यानी जो देश की कंपनियां है ऐसे टेंडर में हिस्सा लेगी और उन्हें फायदा पहुंचेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें