मारवाड़ी पाठशाला में कवि व संगीत सम्मेलन 11 व 12 मार्च को

मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा की ओर से गुरुवार को आनंद चिकित्सालय रोड स्थित अस्थायी कार्यालय में बैठक हुई. शाखा अध्यक्ष आर बजाज ने अध्यक्षता की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:43 PM

मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा की ओर से गुरुवार को आनंद चिकित्सालय रोड स्थित अस्थायी कार्यालय में बैठक हुई. शाखा अध्यक्ष आर बजाज ने अध्यक्षता की. इस बार होली के अवसर पर 62वीं मित्र वसंत गोष्ठी दो दिवसीय होगी. इसमें अखिल भारतीय कवि एवं संगीत सम्मेलन-रंगीलो राजस्थान का निर्णय लिया गया. आयोजन के स्वागताध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू ने बताया कि छह दशक से चली आ रही साहित्यिक व सांस्कृतिक परंपरा का निर्वाहन करते हुए 11 एवं 12 मार्च को मारवाड़ी पाठशाला परिसर में अखिल भारतीय कवि एवं संगीत सम्मेलन मित्र वसंत गोष्ठी होगी.

पहले दिन 11 मार्च को देश के नामचीन कवियों की महफिल सजेगी. इसमें हास्य,व्यंग्य, शृंगार एवं वीररस विधा के कवि शिरकत करेंगे. दूसरे दिन 12 मार्च को राजस्थानी कला मंच, बीकानेर-जैसलमेर के कलाकारों द्वारा लोकनृत्य एवं गीतों की की प्रस्तुति होगी. संयोजक पवन बजाज ने कहा कि सभी आमंत्रित कविवर एवं राजस्थानी कला मंच, बीकानेर के निदेशक कुणाल रतनु की स्वीकृति मिल चुकी है. बैठक में सचिव अभिषेक बुबना, रवि सराफ, अरुण बाजोरिया, संजय सिंघानिया, रवि केडिया, शंभू रामुका, संदीप बंका, दीपक हरीकिशनका, गौरव जैन, अंजुल सिंघानिया, अश्विनी जोशी मोंटी, मनोज संथालिया, मनोज चूड़ीवाला, नरोत्तम शर्मा, नवनीत सराफ, नवल मंगोलीवाला, रणजीत सिवानीवाला, मुकेश भालोटिया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version