भागलपुर. मोबाइल झपटमारी कर एक लाख रुपये निकासी करने के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्तों ने शुक्रवार शाम कोर्ट के समक्ष पुलिस (Police) द्वारा उनके साथ किये गये अमानवीय व्यवहार की शिकायत की है. आरोपित द्वारा की गयी शिकायत पर कोर्ट ने मामले में तुरंत संज्ञान लिया और मामले में मेडिकल बोर्ड गठित कर इसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा है. तत्काल पुलिस देर शाम उसे लेकर वापस थाना चली गयी, जहां से शनिवार सुबह उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया जायेगा. मामला अकबरनगर थाना से जुड़ा हुआ है. उक्त मामले में एसीजेएम 1 में शुक्रवार शाम आरोपितों की प्रस्तुति के दौरान ये पुराना मामला खुला.
अकबरनगर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को लाया गया था कोर्ट
मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपित अकबरनगर के रहने वाले रौशन झा और श्रीरामपुर निवासी छोटू यादव को शनिवार शाम एसीजेएम 1 की अदालत में प्रस्तुत किया गया था. जिसके इंचार्ज कोर्ट सीजेएम ने मामले में कार्रवाई की. कोर्ट में प्रस्तुत किये जाने के बाद रौशन झा ने न्यायाधीश को बताया कि उसे विगत 11 दिसंबर को ही गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद 11 दिसंबर की रात अकबरनगर थाना परिसर में पहले तो उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी. इसके बाद थाना के कर्मियों ने एक दारोगा की उपस्थिति में उसके गुप्तांग में पेट्रोल डाल दिया. हाथ रखने की वजह से पेट्रोल इधर उधर छिटक गया था. गिरफ्तार अभियुक्त ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान थाना में उसे और उसके परिवार वालों के लिए भी अभद्र भाषा का उपयोग किया जा रहा था.
गोराडीह थाना में इसी तरह से हुए अमानवीय व्यवहार का लगा था आरोप
विगत 18 जून 2024 को गोराडीह थाना में भी एक हत्याकांड मामले में आधा दर्जन से अधिक संदेही लोगों ने पुलिस द्वारा किये गये अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया था. उक्त मामले में पुलिस ने बाद में आरोपितों को छोड़ दिया था. पुलिस द्वारा की गयी मारपीट और गुप्तांग में पेट्रोल डालने के प्रयास के बाद इलाज कराने मायागंज अस्पताल में भर्ती हुए थे. जहां उन्होंने उक्त आरोप लगाये थे. मामले पर संज्ञान लेते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों ने गोराडीह थाना में पदस्थापित तत्कालीन थानाध्यक्ष सहित दो पदाधिकारियों और अन्य कर्मियों को थाना से हटा दिया था.
देर शाम ही पुलिस ने गिरफ्तारी से संबंधित विज्ञप्ति की थी जारी
अकबरनगर थाना में दर्ज कांड संख्या 142/24 मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जानकारी सिटी एसपी ने शुक्रवार देर शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि 8 दिसंबर 2024 को अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर सुल्तानगंज के सीतारामपुर के रहने वाले शिशु कुमार की मोबाइल झपटमारी कर अपराधियों ने उनके खाते से एक लाख रुपये निकासी कर ली थी. घटना के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच की गयी. इस मामले में अकबरनगर पुलिस ने जांच करते हुए कांड के अभियुक्त रौशन झा और छोटू यादव को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना को अंजाम देने की बात भी कही. कांड के उद्भेदन के लिए सिटी एसपी डॉ के रामदास की निगरानी में विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसमें अकबरनगर थानाध्यक्ष एसआई रोहित रितेश, एसआई प्रेम तिवारी, सिपाही निभाकर कुमार और सिपाही अनिल कुमार शामिल थे.