चेन झपटमारी को लेकर देर रात तक हुई वाहनों की जांच

चेन झपटमारी को लेकर देर रात तक हुई वाहनों की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:10 PM

भागलपुर. दुर्गा पूजा पर शहर में बढ़ रही झपटमारी की घटनाओं को लेकर रविवार देर शाम शहरी क्षेत्र के थानों की पुलिस ने विशेष बाइक चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान विवि पुलिस ने एक दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया. जहां बाइक सवारों का सत्यापन और तलाशी लेने के बाद वाहनों के कागजात की जांच की. यातायात नियमों का उल्लंघन पाये गये वाहनों से कुल सात हजार से अधिक जुर्माना वसूला गया. इधर, अन्य थानों की पुलिस ने भी देर शाम से लेकर रात तक उक्त कार्रवाई की. बता दें कि विगत शुक्रवार को सुबह विवि थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलेज के गेट से शिक्षिका के गले से सोने का चेन झपट बाइक सवार अपराधी फरार हो गये थे. वहीं तातारपुर थाना क्षेत्र के रिकाबगंज में चेन झपटमारी करते एक युवक को पकड़ा था. जिसकी निशानदेही पर रविवार रात करीब 8 बजे एक युवक को पुलिस ने परबत्ती मोहल्ले से पूछताछ के लिए उठाया था. देर रात तक उससे तातारपुर थाना में रखकर पूछताछ की जाती रही.

मॉल के बाहर से बाइक चोरी

तिलकामांझी थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के समीप एक मॉल में अपने परिवार को लेकर दुर्गा पूजा की शॉपिंग को पहुंचे एक व्यक्ति की बाइक चोरों ने उड़ा ली. घटना रविवार रात करीब सवा दस बजे की है. इस बात की जानकारी पाकर तिलकामांझी पुलिस भी जांच को पहुंची थी. पुलिस ने मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला है. वहीं बाइक मालिक को इस संबंध में आवेदन देने को भी कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version