दुर्गा पूजा को लेकर भागलपुर में पूजा पंडाल दर्शन और मेला को लेकर शहर में चाक-चौबंद तैयारी की गयी है. गुरुवार को भी दिनभर पुलिस पदाधिकारियों ने शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में होने वाले आयोजनाें के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकले थे. इधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और डीएसपी रैंक के अधिकारियों ने भी शहर व ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इधर भागलपुर पुलिस की ओर से ड्रेान कैमरे और शहर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के जरिये निगरानी रखे जाने की बात कही गयी. वहीं ट्रैफिक संधारण को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से शहर के सभी चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों, पूजा पंडाल व मेला वाले स्थलों के आसपास विशेष बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर पुलिस की ओर से पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के लिए शहरी क्षेत्र को आठ सेक्टरों में बांटा गया है. सभी सेक्टर में डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. जहां उनके साथ जिला सशस्त्र बल और केंद्रीय पारा मिलिट्री फोर्स को लगाया है. इसके अलावा भागलपुर पुलिस कुछ पदाधिकारियों ओर जवानों की टीम बनाकर विभिन्न इलाकों में निगरानी के लिए उनकी उड़नदस्ता टीम बनायी गयी है. यह शहर में भ्रमणशील रहकर भीड़ नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण करेगी. थानों की पुलिस को उनके इलाके में घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखकर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. विजयादशमी यानी 12 अक्तूबर तक शहर में जिला प्रशासन की ओर से जारी किये गये ट्रैफिक प्लान के अनुसार यातायात व्यवस्था का संधारण किया जायेगा. इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी ट्रैफिक डीएसपी को दी गयी है. इसके अलावा अग्निशमन विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर के सभी पूजा पंडालों में पहुंच कर निर्धारित किये गये मानकों की जांच की. करीब चार बड़े पूजा पंडालों में मानकों का क्रियान्वयन पूरा नहीं पाया गया. उन्हें देर रात उक्त मानकों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि शहर के सभी बड़े पूजा पंडालों और मेला स्थलों पर अग्निशमन विभाग की छोटी दमकल गाड़ियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है