24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध की योजना बना रहे भागलपुर के 3 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक समेत देसी कट्टा और कारतूस बरामद

Jharkhand news, Godda news : अपराध की योजना बना रहे बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैंती थाना क्षेत्र से आये 3 हथियार बंद अपराधियों को बलबड़्डा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस के साथ 3 मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है. एसपी वाईएस रमेश को मिली गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित कर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी मेहरमा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी श्री रमेश ने दिया.

Jharkhand news, Godda news : गोड्डा (निरभ किशोर) : अपराध की योजना बना रहे बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैंती थाना क्षेत्र से आये 3 हथियार बंद अपराधियों को बलबड़्डा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस के साथ 3 मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है. एसपी वाईएस रमेश को मिली गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित कर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी मेहरमा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी श्री रमेश ने दिया.

क्या है मामला

बिहार के पीरपैंती थाना क्षेत्र से अपराध की नियत से आये तीनों अपराधी मेहरमा पहुंचे. इसी बीच गोड्डा एसपी को गुप्त सूचना मिली. एसपी ने मेहरमा इंस्पेक्टर रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में बलबड्डा और मेहरमा पुलिस टीम के सहयोग से अमोर- बलबड्डा- कहलगांव मुख्य मार्ग पर जांच के साथ छापेमारी कर एक साथ तीनों को एक बाइक पर जाते गिरफ्तार किया है.

Also Read: 12 साल से नहीं बनी आईआरबी कैंप जाने वाली सड़क, बारिश में चलना हुआ दूभर
एक ही थाना क्षेत्र के तीनों अपराधी

गिरफ्तार तीनों अपराधी एक ही थाना क्षेत्र के हैं. इसमें पंकज पाडेय पिता शिवमुनि पांडेय ग्राम- बाखरपुर पांडेय टोला पीरपैंती, संजय तांती पिता सीताराम तांती ग्राम- बाखरपुर पीरपैंती और छोटू यादव पिता रामनेश यादव ग्राम- मलिकपुर पीरपैंती का रहनेवाला है.

बाइक समेत कई असलहे बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिदा कारतूस, 3 मोबाइल फोन और एक बाइक (BR10R 4503) बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें