Bhagalpur News : संगीन मामलों में फरार चल रहे 12 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भागलपुर पुलिस ने संगीन मामलों में फरार चल रहे 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तर किये गये सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 12:41 AM

भागलपुर पुलिस ने संगीन मामलों में फरार चल रहे 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तर किये गये सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. पिछले 24 घंटे में पुलिस ने छापेमारी अभियान 20 लीटर देसी शराब और 7.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने एक बालू लदा ट्रैक्टर, एक बाइक, एक कट्टा, एक खोखा बरामद किया है, जबकि जमानतीय मामलों में कुल 21 और गैर जमानतीय मामलों में कुल 27 वारंटों का निष्पादन किया है. पुलिस ने जिले में सघन रूप से वाहन जांच अभियान चला कर 1,40,000 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की है.

सिटी डीएसपी ने किया नगर थाना का निरीक्षण

भागलपुर के सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने शनिवार को जोगसर थाना का निरीक्षण किया है. उन्होंने थाना में लंबित विभिन्न मामलों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की और अलग-अलग मामलों में अलग अलग आदेश भी जारी किया. सिटी डीएसपी ने लंबित चल रहे सभी मामलों का त्वरित निष्पादन करने और फरार वारंटियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. उन्होंने थाने के सभी पदाधिकारियों को सघन गश्त करने का निर्देश दिया है.

संदेहास्पद स्थिति में युवती की मौत

शाहकुंड थाना क्षेत्र की पचरूक्खी निवासी भवेश मंडल की 20 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी की मृत्यु संदेहास्पद स्थिति में हो गयी है. पूजा को इलाज के लिए शुक्रवार को जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां शनिवार को इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी. मृतका की मां ने बताया कि पूजा के पेट में भीषण दर्द था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पूजा की मृत्यु के बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए शव को लेकर अपने घर के लिए रवाना हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version