Bhagalpur news ठगी के आरोपित के घर कुर्की करने पहुंची पुलिस, किया आत्मसमर्पण

जगदीशपुर में चिट फंड कंपनी बना कर ठगी करने के दो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:42 AM

जगदीशपुर में चिट फंड कंपनी बना कर ठगी करने के दो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान पुरैनी निवासी शहरयार आवदीन उर्फ सईजी तथा उसके पिता ऐनूल आवदीन के रूप में की गयी है. सईजी पहले भी इसी प्रकार के मामले में जेल जा चुका है. दरअसल, जगदीशपुर पुलिस मंगलवार को आरोपित के घर कुर्की जब्ती करने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने परिजनों को आत्मसमर्पण करने के लिये कुछ समय की मोहलत दी. जिसके कुछ आरोपित पिता व पुत्र आत्मसमर्पण कर दिया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ सिमरिया नाथनगर के मनोज मंडल ने कोर्ट में शिकायत दर्ज करायी थी. उसी आधार पर कार्रवाई की गयी. गिरफ्तारी चिट फंड कंपनी के एमडी सईजी पर केस करने वाले अन्य शिकायतकर्ता बलुआचक निवासी राजीव कुमार ने बताया कि वह अधिक लाभ कराने का झांसा देकर अपनी कंपनी में मोटी रकम निवेश कराया था, लेकिन निवेशकों को कोई लाभ नहीं मिला. इसके विपरीत जो राशि निवेश की थी वह भी नहीं लौटाया. जिसके बाद एक-एक कर कई निवेशकों ने इसके खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version