24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news आर्केस्ट्रा बंद करवाने गयी पुलिस पर हमला, प्रमुख मोती यादव नामजद

नवगछिया रंगरा थाना चापर में आर्केस्ट्रा बंद करवाने गयी पुलिस पर हमला मामले में प्रमुख मोती यादव सहित 16 को नामजद व अज्ञात को आरोपित बनाया गया है

नवगछिया रंगरा थाना चापर में आर्केस्ट्रा बंद करवाने गयी पुलिस पर हमला मामले में प्रमुख मोती यादव सहित 16 को नामजद व अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. चापर के मोती यादव रंगरा चौक प्रखंड के प्रमुख है. रंगरा थाना के चापर में सरस्वती पूजा पर हो रहे आर्केस्ट्रा को बंद करवाने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मंगलवार की रात चापर गांव में बिना प्रशासन से अनुमति लिए आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. आपत्तिजनक नाच गाना कराया जा रहा था. कुछ लोग शराब के नशा में हर्ष फायरिंग कर रहे हैं. सूचना सत्यापन के लिए रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई कर ग्रामीणों से आर्केस्ट्रा बंद करवाने का अनुरोध किया. पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल आकेस्ट्रा बंद करवाने के पश्चात वापस थाना लौट रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस पर पथराव भी किया. पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल चोटिल हो गये. पुलिस पदाधिकारी के बयान पर रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें प्रखंड प्रमुख मोती यादव, चापर के सौरभ यादव सहित 16 को नामजद व अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप

नवगछिया इस्माइलपुर थाना बसगढ़ा के महेंद्र पासवान की पत्नी शोभा कुमारी ने घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगायी है.महिला ने नवगछिया एसपी को आवेदन दी है. पीड़िता के आवेदन के अनुसार गांव में सरस्वती पूजा हो रही थी. वहां पर आर्केस्ट्रा हो रहा था. मेरे घर से बच्चे वहां देखने गये थे. उसी क्रम में संजय मंडल, शंकर मंडल, गाजो मंडल मेरे बच्चों से मारपीट की. बुधवार की सुबह जबरन पिस्तौल के साथ 15 की संख्या में आरोपित घर घेर लिये. आरोपित जबरन घर में घुस कर मारपीट की. संजय मंडल हथियार का भय दिखा कर गाली गलौज किया. थानाध्यक्ष को आवेदन दिया, तो हम लोगों से डांट डपट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें