कपड़ा व्यवसायी से लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

कपड़ा व्यवसायी से 5:50 लाख के लूट कांड में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:26 PM

कहलगांव. घोघा थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान के पास से 26 मई को कपड़ा व्यवसायी से 5:50 लाख के लूट कांड में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि 26 मई को घोघा विषहरी स्थान के समीप चार अज्ञात अपराधियों ने भागलपुर के कपड़ा व्यवसायी श्यामसुन्दर सरावगी से 5:50 लाख रुपया लूट लिया था. उक्त व्यापारी कपड़ा दुकान से पैसा की वसूली कर टोटो से स्टेशन जा रहा था. घात लगाये चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने लूट में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के कब्जे से लूट की नकदी रकम 63 हजार रुपये, लूट के पैसे से खरीदी गयी नयी बाइक, नया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त टोटो को जब्त कर लिया है. अपराध में शामिल घोघा थाना क्षेत्र पन्नुचक गांव के हीरो मंडल का पुत्र पिंटू मंडल उर्फ पिंटा शामिल है. घोघा और शाहपुर गांव के दो विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार किया गया. पिंटू मंडल का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और जेल जा चुका है. घटना में शामिल चौथे अपराधी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले को लेकर घोघा थाने में श्यामसुन्दर सरावगी ने मामला दर्ज कराया था. मामले का खुलासा के लिए पुलिस अधीक्षक भागलपुर ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. टीम में घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार, रसलपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार, घोघा थाना के एसआइ शशि भूषण कुमार, रंजीत कुमार शामिल थे. गंगा में डूबे युवक का शव बरामद सुलतानगंज मंदिर गंगा घाट में मंगलवार को स्नान के दौरान डूबे 18 वर्षीय युवक साहिल का शव गंगा नदी बुधवार को बरामद किया गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. मृतक नप क्षेत्र के इस्लामनगर के मो सुलेमान के पुत्र मो साहिल का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पिता मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करते थे. सीओ ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा में युवक की तलाश कर रही थी. गंगा से युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जरूरी प्रक्रिया होने के बाद आपदा के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि मृतक के परिजनों को दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version