प्रमुख मोती यादव को गिरफ्तार नहीं करने को लेकर थानाध्यक्ष निलंबित
प्रमुख मोती यादव को गिरफ्तार नहीं करने को लेकर थानाध्यक्ष निलंबित रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव को गिरफ्तार नहीं करने को लेकर रंगरा थानाध्यक्ष रामराज सिंह को निलंबित किया गया
प्रमुख मोती यादव को गिरफ्तार नहीं करने को लेकर थानाध्यक्ष निलंबित
रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव को गिरफ्तार नहीं करने को लेकर रंगरा थानाध्यक्ष रामराज सिंह को निलंबित किया गया. रंगरा थाना का थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार को बनाया गया है. नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने बताया कि प्रमुख के विरुद्ध रंगरा बीडीओ अन्नु प्रिया ने रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है, जिसमें आर्म्स एक्ट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप है. प्रमुख हथियार लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचते थे, जिससे वहां भय का माहौल हो गया था.18 फरवरी को रंगरा में महिला की हत्या के विरोध पुलिस गाड़ी को उग्र ग्रामीणों ने जला दिया था. न हत्या मामले और न पुलिस गाड़ी जलाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया गया. पदाधिकारी का फिडबैक खराब था. रंगरा थाना के अनि ललन झा को निलंबित किया गया. ललन झा प्राथमिकी व डायरी घर में रखते थे. डायरी भी पेंडिग था. रंगरा थाना के अनि अनुराधा से स्पस्टीकरण पूछा गया है. अनि अनुराधा रंगरा थाना में ओडी पदाधिकारी थी. पुलिस अधीक्षक ने ओडी पदाधिकारी से स्टेशन डायरी की मांग की, तो उन्हें पता ही नहीं था कि थाना में स्टेशन डायरी कहां रखा है. आदर्श थाना नवगछिया के सुरेंद्र सिंह को निलंबित किया गया है. अनि सुरेंद्र सिंह ने कांड के आरोपित सत्यम कुमार, संस्कृत कुमार को गिरफ्तार नहीं किया गया है. न ही आरोपित के विरुद्ध कुर्की- जब्ती का आदेश निकलवाया.
छठ पूजा में छुट्टी पर गये 27 सिपाही से समय पर योगदान नहीं देने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया है. इआरएस कार्यालय नवगछिया के सिपाही कुमारी लवली, सामान्य शाखा नवगछिया के उमेश महतो, पूजा कुमारी, लेखा शाखा नवगछिया की सोनी कुमारी, शशिकांत शर्मा, हिंदी शाखा नवगछिया मधुकर सुमन, अपराध शाखा नवगछिया के खुशबू प्रिया, हिंदी शाखा नवगछिया सुरुची कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के मुकेश कुमार, सत्यापन शाखा नवगछिया के धमेंद्र कुमार, हाइवे पेट्रोलिंग नवगछिया के नागेंद्र कुमार, पुलिस केंद्र नवगछिया के विनोद कुमार, कोर्ट गेट सुरक्षा नवगछिया के अनुपम कुमारी, डंडापुर थाना मैनेजर नवगछिया मोहन कुमार महतो, सीसीटीएनएस ढोलबज्जा थाना की रंजन कुमारी, सीसीटीएन नवगछिया थाना की सुमन कुमारी, यातायात थाना नवगछिया कंचन कुमारी, सूरज कुमार, कोर्ट सुरक्षा नवगछिया नूतन देवी, सदर हाजत कोर्ट नवगछिया सरिता देवी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया रसिंग गार्ड जितेंद्र कुमार, जेल सुरक्षा गार्ड लोकेश कुमार साह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रसिंग गार्ड उपेंद्र राय, डीआइयू शाखा नवगछिया सोनू कुमार, परवत्ता थाना गार्ड मनीष कुमार, पुलिस केंद्र नवगछिया विनोद कुमार, मिथिलेश कुमार बैठा है. यह सभी सिपाही तीन दिनों की छुट्टी में छठ पूजा करने गये थे. इन लोगों की छुट्टी पांच नवंबर को स्वीकृत हुई था. इन लोगों को नौ नवंबर की सुबह उपस्थित होना था. नौ नवंबर को यह सभी सिपाही शाम के पांच बजे तक उपस्थित नहीं हुए थे. यह सिपाही के कर्तव्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है. इन सभी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. स्पष्टीकरण का जवाब 24 घंटे के अंदर देने को कहा गया है. स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर अनुशासनिक कार्रवाही प्रारंभ की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है